धौलपुर.करौली हिंसा के बाद विभिन्न शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. हालात को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर धौलपुर जिले में निकाली गई राम नवमी की शोभा यात्रा में कौमी एकता (national unity) की मिसाल देखने को मिली. धारा 144 लागू होने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पूरे शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा (procession taken out) निकाली गई.
इस दौरान दर्जनभर जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्री राम के जयकारे लगाए. पुराने शहर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गडरपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पर पहुंची. यात्रा के दौरान कलेक्टर राकेश जायसवाल और एसपी नारायण टोगस ने रास्तों में स्वागत के दौरान मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों (SP expressed gratitude to muslims) का आभार जताया. शहर भर में निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर जगह-जगह पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी शोभा यात्रा में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई. शोभा यात्रा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनकी अगुवाई में शोभा यात्रा का समापन हुआ.