राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल, श्रीराम शोभा यात्रा का मुस्लिम समाज ने गर्मजोशी से किया स्वागत... - धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल

धौलपुर में राम नवमी के उपलक्ष्य में निकाली गई शोभा यात्रा का मुस्लिम समुदाय ने काफी गर्म जोशी से स्वागत कर सांप्रदायिक सौहार्द (communal harmony) की मिसाल कायम की है. शोभा यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्री राम के जयकारे लगाए.

Dholpur latest news
धौलपुर में सांप्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिसाल

By

Published : Apr 10, 2022, 9:21 PM IST

धौलपुर.करौली हिंसा के बाद विभिन्न शहरों में धारा 144 लगा दी गई है. हालात को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं तो वहीं दूसरी ओर धौलपुर जिले में निकाली गई राम नवमी की शोभा यात्रा में कौमी एकता (national unity) की मिसाल देखने को मिली. धारा 144 लागू होने के बाद जिला कलेक्टर और एसपी के नेतृत्व में पूरे शहर में रामनवमी की शोभा यात्रा (procession taken out) निकाली गई.

इस दौरान दर्जनभर जगहों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा कर श्री राम के जयकारे लगाए. पुराने शहर से शुरू हुई शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गडरपुरा स्थित श्रीराम मंदिर पर पहुंची. यात्रा के दौरान कलेक्टर राकेश जायसवाल और एसपी नारायण टोगस ने रास्तों में स्वागत के दौरान मौजूद मुस्लिम समाज के लोगों (SP expressed gratitude to muslims) का आभार जताया. शहर भर में निकाली गई शोभा यात्रा को लेकर जगह-जगह पुलिस के पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पूरी शोभा यात्रा में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई. शोभा यात्रा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनकी अगुवाई में शोभा यात्रा का समापन हुआ.

ड्रोन से रखी गई नजर :शोभा यात्रा के दौरान किसी भी तरह की असामाजिक (ram navami celebration in dholpur) गतिविधि से निपटने के लिए पुलिस द्वारा ड्रोन से नजर रखी गई. इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने कैमरे लगाकर शोभायात्रा की रिकॉर्डिंग भी की.

पढ़े :उदयपुर में धूमधाम के साथ निकाली राम नवमी पर शोभा यात्रा...मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

भाजपा पदाधिकारी भी रहे मौजूद :शोभा यात्रा में शहर के लोगों के साथ भाजपा की टीम भी मौजूद रही. साथ ही पूर्व विधायक अब्दुल सगीर यात्रा में आकर्षण का केंद्र रहे. जिन्होंने भगवान श्रीराम के जयकारे लगाने के साथ कौमी एकता का परिचय दिया. इस शोभा यात्रा का भाजपा जिला मंत्री सतेंद्र पाराशर सहित विधायक शोभारानी कुशवाह और अलग-अलग समाज के लोगों ने स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details