धौलपुर.पंचायत चुनाव में कांग्रेस का 'हाथ' लहराया जबकि बीजेपी का जिले में सूपड़ा साफ हो गया है. धौलपुर जिला प्रमुख कांग्रेस का निर्वाचित होने के बाद उप जिला प्रमुख के चुनाव में भी कांग्रेस को कामयाबी मिली है. जिला परिषद सदस्य राजवीर मीणा निर्विरोध उप जिला प्रमुख निर्वाचित किए गए हैं.
भाजपा ने उप जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन नहीं किया था. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने राजवीर मीणा को निर्विरोध उप प्रधान घोषित कर दिया. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रविवार को हुए उप जिला प्रमुख चुनाव में एक ही नामांकन दाखिल किया गया था. कांग्रेस के जिला परिषद सदस्य राजवीर मीणा ने अकेले जिला प्रमुख पद के लिए नामांकन किया गया था. उसके अलावा भाजपा या अन्य पार्टी के उम्मीदवार ने उप जिला प्रमुख के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया था. ऐसे में राजवीर मीणा का अकेले आवेदन होने के चलते कांग्रेस पार्टी के सिंबल पर उप जिला प्रमुख घोषित कर दिया गया. राजवीर मीणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.