राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः डबल मर्डर मामले में राजाखेड़ा पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, 9 पहले से हैं सलाखों के पीछे - राजाखेड़ा न्यूज

धौलपुर में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजाखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को डबल मर्डर के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

dholpur news rajasthan news
राजाखेड़ा पुलिस ने डबल मर्डर मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 11, 2020, 9:59 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत राजाखेड़ा पुलिस ने शुक्रवार को डबल मर्डर के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

राजाखेड़ा पुलिस ने डबल मर्डर मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार

बता दें कि, जून महीने में राजाखेड़ा उपखण्ड के लायकपुरा गांव में एक युवक और युवती की निर्मम हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद पीड़ित पक्ष की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर राजाखेड़ा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. जिसके बाद मृतकों के पोस्टमार्टम कराकर शवों को परिजनों को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार करा दिया गया था. वहीं, एफआईआर में नामजद आरोपी घटना के बाद से ही अपने घरों से फरार हो गए थे.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर: 2 महीने पूर्व गायब हुए व्यक्ति का अभी तक नहीं लगा सुराग, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि, पुलिस युवक और युवती की निर्मम हत्या के प्रकरण में नामजद आरोपियों में से करीब 9 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. वहीं, पुलिस ने शुक्रवार को प्रकरण में शामिल एक और मुख्य अभियुक्त रमाशंकर पुत्र नारायणसिंह को गिरफ्तार किया है. साथ ही बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी हर सम्भव प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details