राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार को स्थानीय विधायक रोहित बोहरा ने जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत शहरी पेयजल परियोजना का शिलान्यास किया. विधायक रोहित बोहरा ने कस्बे के महते की मोक्ष धाम में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत हवन-पूजन कर इस परियोजना का शिलान्यास किया. इस परियोजना के अंतर्गत 15 करोड़ रुपए की राशि से दो पानी की टंकी और पूरे कस्बे में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा.
विधायक ने कहा कि विगत कई सालों से राजाखेड़ा कस्बे में पेयजल की समस्या बनी हुई है. जिससे निजात दिलान के लिए यह परियोजना भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी. इस परियोजना के माध्यम से कस्बे के विभिन्न भागों में 13 ट्यूबवेल लगाए जाएंगे. कस्बे के हाट मैदान और भूतेश्वर में एक-एक पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा. पूरे कस्बे में नई पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा.
विधायक रोहित बोहरा ने किया शहरी पेयजल परियोजना का शिलान्यास पढ़ें:44th GST Council Meeting : राजस्थान ने मंत्री समूह की सिफारिशों का किया विरोध...केंद्र से मांगा जीएसटी क्षतिपूर्ति का 4635.29 करोड़ रुपया
विधायक ने कहा कि उनकी ओर से मेडिकल सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए पिछले हफ्ते 25 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है. जिसके माध्यम से अब सीएचसी को 50 बेड से 100 बेड की सीएचसी में क्रमोन्नत किया जाएगा. इसी के साथ सीएचसी में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए जयपुर पहुंचने पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर इस समस्या का भी जल्दी से निराकरण किया जाएगा.
गांव में हर घर को मिलेगा नल से जल
विधायक बोहरा ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नए टेंडर जारी कर दिए गए हैं. करीब 20 गांव में सभी जगह पानी की टंकी बनाकर पाइपलाइन से हर घर को नल से जल उपलब्ध कराया जाएगा. अगले कुछ वर्षों में 100 गांव में टंकी बना कर भी हर घर को नल से जल मुहैया कराया जाएगा. इसी के साथ क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित कालीतीर योजना का भी सर्वे कराया जा चुका है. इस परियोजना से उपखंड के सिलावट गांव में पार्वती नदी पर एनीकट का निर्माण कराया जाएगा. जिसपर करीब पांच से साढ़े पांच करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.
बेहतर भविष्य के लिए बचानी होगी पानी की हर बूंद
राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में दिनों-दिन पानी की कमी आती जा रही है. जिसके लिए हम सभी को पानी के अपव्यय को रोकना होगा. विधायक ने कहा कि ज्यादातर गांव में लोग समर्सिबल आदि की सहायता से खुद के साथ पशुओं को भी नहलाते हैं. जिससे हजारों लीटर पानी बेवजह बर्बाद हो जाता है.
125 किलोमीटर की सड़कों पर किया जा रहा री-डामरीकरण
विधायक ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके लिए करीब 125 किलोमीटर की सड़कों पर री-डामरीकरण कराया जा रहा है. शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कस्बे में सरकारी इंग्लिश मीडियम विद्यालय की शुरुआत भी हो चुकी है. इसी के साथ क्षेत्र के लोगों को रोजगार के लिए बाहर नहीं भटकना पड़े. इसके लिए राजाखेड़ा के पास ही रीको इंडस्ट्रियल एरिया की स्थापना की जाएगी. जिसके सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है.
इस अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के साथ नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि नाहर सिंह जाटव, पूर्व प्रधान राजकुमार तोमर आदि मौजूद रहे.