धौलपुर. कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा ने कहा किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंबिका एवं मनिया में सब स्टेशन बनाने का प्रपोजल रखा गया था. वित्तीय स्वीकृति जारी कर कार्यकारी एजेंसी ने काम को भी शुरू कर दिया, लेकिन सबसे बड़ी समस्या 400 केवीए का स्टेशन धौलपुर जिला मुख्यालय पर बनने की रही थी. उन्होंने कहा इसकी परमिशन सेंट्रल गवर्नमेंट से मिलती है. स्टेट गवर्नमेंट काम करने में असमर्थ थी, इस वजह से काम रुका हुआ है. विधायक रोहित ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इसका काम शीघ्र शुरू होना चाहिए. पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिलने की वजह से किसानों को रात्रि में जागना पड़ता है.
भाजपा किसान विरोधी सरकार: विधायक रोहित बोहरा ने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा किसान विरोधी है. कड़ाके की सर्दी का सीजन चल रहा है. रात में बिजली सप्लाई मिलने की वजह से किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा किसान के साथ वही कहावत सिद्ध हो रही है, 'मरता आदमी क्या नहीं करता है'. विधायक ने सरकार से मांग करते हुए कहा किसानों के ब्लॉक निर्धारित कर सुबह, दोपहर एवं शाम को बिजली आपूर्ति दी जाए. उन्होंने कहा सरकार ने अगर किसानों की बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया तो विधानसभा में किसानों की आवाज जोर-शोर से उठाई जाएगी.