राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार कोरोना टीकाकरण अभियान, कोरोना से बचाव एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के प्रचार-प्रसार हेतु बैठक का आयोजन किया गया.
बैठक को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी बृजेश मंगल ने कहा कि हम सब कोविड-19 से बचाव हेतु टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाएं. एक अप्रैल से सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण करने का निश्चय किया है. जिसके लिए सभी लोग अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक टीकाकरण करवाएं. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं दुकानदारों की आम सहमति के आधार पर शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक बाजार बंद रखने का भी निर्णय लिया गया. जिसमें आवश्यक वस्तुओं जैसे दूध, मेडिकल आदि को छोड़कर अन्य दुकानों के खोलने पर रोक रहेगी.
साथ ही दुकानदार स्वयं टीकाकरण करवा कर ही दुकान पर दुकानदारी करेंगे तथा ग्राहकों को भी मास्क लगाने हेतु प्रेरित करेंगे. अगर ग्राहक या दुकानदार बिना मास्क लगाए दुकानदारी करते हैं अथवा स्वयं टीकाकरण नहीं कराते एवं कोरोना गाइड लाइन की अनुपालना नहीं करते है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी. बैठक में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का प्रचार-प्रसार कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को योजना का लाभ लेने की अपील की.
यह भी पढ़ें:Rajasthan Corona Update: राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 1422 नए मामले, कुल संक्रमित आंकड़ा 335921