राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजाखेड़ा की ओर से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेड़ा की कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें मोनिका ठाकुर को एबीवीपी इकाई का अध्यक्ष घोषित किया गया. बैठक में जिला SFD संयोजक राजन ठाकुर ने संगठन की रीति नीति से अवगत कराते हुए संगठन के विस्तार के लिए चर्चा की.
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शिवानी गोस्वामी ने विद्यार्थी परिषद के कार्यों के बारे में संबोधित किया. वहीं नगर सह मंत्री रामसिकंदर वर्मा और सोनू ठाकुर ने कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें मोनिका ठाकुर को इकाई अध्यक्ष, राधा ठाकुर को उपाध्यक्ष, सुन्दर वर्मा और रमाकांत उर्फ नन्दी भाई को इकाई सचिव, साक्षी चौरसिया को सह सचिव, साविर अली को कला मंच, संयोजक गोविन्द उर्फ पतंजलि और आरती लोहिया, कला सह मंच संयोजक पूजा राठौर को बनाया गया.