राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महंगाई राहत कैंप में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग, कांग्रेस की जमीन खिसकी : राजेंद्र राठौड़ - किसानों से कर्ज माफी की बात

राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर तीखा हमला बोला है. धौलपुर पहुंचे राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसकने लगी है और आगामी चुनाव में कांग्रेस की हार होगी. केवल लोकलुभावन वादों से कुछ नहीं होने वाला.

Rajendra Rathore Targets Gehlot Government
राजेंद्र राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला

By

Published : Jun 6, 2023, 3:23 PM IST

राजेंद्र राठौड़ का गहलोत सरकार पर हमला

धौलपुर. जिले के निजी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का एनएच 123 पर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर महंगाई राहत कैंप में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है.

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि साढ़े चार साल का समय गुजर जाने के बाद भी अशोक गहलोत सरकार को महंगाई और राहत की याद नहीं आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार एवं जमीन खिसकने लगी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में सिर्फ लोकलुभावन बातें की हैं. धरातल पर बजट को लागू नहीं किया जा सकता है. राजस्थान सरकार सिर्फ वोट की फसल काटना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल तक प्रदेश की जनता से फ्यूल चार्ज लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी की बात की थी.

पढ़ें :Exclusive : सीएम की घोषणा पर राजेंद्र राठौड़ का तंज, जहाज डूबता है तो नाविक सोचता है कि थोड़ा आगे चल जाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि रसोई गैस मूल्य पर नियंत्रण करेंगे. इसके साथ ही महंगाई पर नियंत्रण किया जाएगा. साढ़े चार साल तक राजस्थान की जनता याद नहीं आई. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को नजदीक आते ही महंगाई राहत कैंप लगाकर राहत देने की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है. कांग्रेसी खुद का प्रचार कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार को इसमें कामयाबी नहीं मिलेगी. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस की हार निश्चित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details