धौलपुर. जिले के निजी दौरे पर पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ का एनएच 123 पर मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से मुखातिब होते हुए उन्होंने अशोक गहलोत सरकार पर जुबानी हमला बोला. राठौड़ ने कांग्रेस सरकार पर महंगाई राहत कैंप में सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार निश्चित है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि साढ़े चार साल का समय गुजर जाने के बाद भी अशोक गहलोत सरकार को महंगाई और राहत की याद नहीं आई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनाधार एवं जमीन खिसकने लगी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में सिर्फ लोकलुभावन बातें की हैं. धरातल पर बजट को लागू नहीं किया जा सकता है. राजस्थान सरकार सिर्फ वोट की फसल काटना चाहती है. उन्होंने कहा कि इसी कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल तक प्रदेश की जनता से फ्यूल चार्ज लिया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों से कर्ज माफी की बात की थी.