धौलपुर. अंबेडकर जयंती के अवसर धौलपुर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए (Rajasthan Ex CM on Bhimrao Ambedkar) वसुंधरा राजे ने कहा कि समाज के वंचित वर्ग को संरक्षण देना हम सभी का कर्तव्य है. बाबा साहब ने संविधान की रचना कर भारत के प्रत्येक नागरिक को विशेष अधिकार प्रदान किए हैं. राजे ने कहा कि वर्तमान परिवेश में बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने की विशेष जरूरत है.
वसुंधरा की सक्रियता बढ़ी : राजस्थान प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे फिर से सक्रिय होने लगी हैं. कर्नल किरोड़ी लाल बैंसला के निधन पर उनके परिवार से मुलाकात कर करौली में हुई हिंसा का भी राजे ने जायजा लिया था. करौली में हिंसा को लेकर स्थानीय प्रशासन को फटकार भी लगाई थी. वहीं, गुरुवार को धौलपुर में वसुंधरा समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. एक-एक कार्यकर्ता से मुलाकात कर उन्होंने गुफ्तगू की. कार्यकर्ताओं से वार्तालाप कर उन्होंने राजनीतिक हलचलों का फीडबैक भी लिया.