राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर पहुंचे यूथ कांग्रेस प्रभारी, कृषि कानूनों के विरोध में किया प्रदर्शन - राजस्थान यूथ कांग्रेस प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह बुधवार को धौलपुर दौरे पर रहे. इस दौरान जिले के यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया.

Mitendra Darshan Singh reached at dholpur, rajasthan latest hindi news
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह...

By

Published : Dec 30, 2020, 10:45 PM IST

धौलपुर.राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह बुधवार को धौलपुर दौरे पर रहे. इस दौरान जिले के यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की. यूथ कांग्रेस के प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह ने कहा कि यूथ कांग्रेस में केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मुहिम की शुरुआत की है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रभारी मितेंद्र दर्शन सिंह बुधवार को धौलपुर दौरे पर रहे....

पढ़ें:हनुमानगढ़ : कानून वापसी की मांग पर अड़े किसान...विरोध प्रदर्शन जारी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और कोरोना ने पहले ही देश की कमर तोड़ दी. अब केंद्र सरकार ने किसानों से बिना संवाद किए काले कानून पारित कर दिए. केंद्र सरकार ने अपनी मनमर्जी से लोकतंत्र की हत्या कर काले कानूनों को पारित किया है. मोदी सरकार सिर्फ अदानी एवं अंबानी जैसे चंद उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.

पढ़ें:BJP के नेता कृषि कानूनों का एक भी फायदा बता दें...मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा : खाचरियावास

उन्होंने कहा लोगों को किसानों का समर्थन करना चाहिए. किसानों की लड़ाई एकता की लड़ाई है. सरकार की नीतियों के खिलाफ अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान धौलपुर के यूथ कांग्रेसी जीतू कंसाना, श्यामसुंदर शर्मा, टिंकू पाराशर समेत तमाम नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details