धौलपुर. जिले में लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज ने गुरुवार सुबह फिर से असर दिखा दिया. बारिश ने आमजन के साथ पशु-पक्षी एवं वन्यजीवों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर दिया है. वहीं, सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. स्कूल एवं कोचिंग सेंटर जाने वाले विद्यार्थियों को भी कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ा है. हालांकि, रवि फसल के लिए बरसात काफी फायदेमंद मानी जा रही है.
दरअसल, पिछले 3 दिन से जिले में मौसम का मिजाज गड़बड़ देखा जा रहा है. सोमवार की रात्रि को जोरदार बारिश हुई थी. मंगलवार को भी हल्की बूंदाबांदी के साथ बरसात का असर देखा गया था, लेकिन गुरुवार सुबह से ही आसमान में बादलों की घटाएं देखी जा रही थीं और बूंदाबांदी के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया. करीब आधा घंटे तक बरसात का असर देखा गया. बरसात की वजह से आवागमन की रफ्तार थम गई. लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से प्रभावित हो गई है. कड़ाके की ठंड एवं ठिठुरन ने लोगों को बेहाल कर दिया है. धौलपुर शहर के गली-मोहल्ले में कीचड़ के हालात बन गए हैं. सर्दी की वजह से लोग घरों में कैद रहे. वातावरण में पूरी तरह से ठंडक घुल गई है.