धौलपुर. विप्र फाउंडेशन एवं पत्रकार संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे (Dholpur Latest News) विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का मंगलवार को धौलपुर में विप्र समाज एवं पत्रकार संगठन ने स्वागत किया. नगर परिषद के सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा एवं जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल रहे. मीडिया से मुखातिब होते हुए कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश के विभिन्न जिलों में भ्रमण कर रहे हैं.
विप्र समाज के लोगों की प्रमुख समस्या विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की आ रही है. इसके साथ ही उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति की भी मांग करने के साथ रोजगार के लिए EWS की भी मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विश्व कल्याण बोर्ड विप्र समाज के लिए काम करेगा. ब्राह्मण पुजारियों के साथ मंदिरों के लिए भी विशेष काम किए जाएंगे. मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में युवाओं को झूठे मुद्दों पर भ्रमित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ब्राह्मण समाज के लिए बोर्ड का गठन किया है. बोर्ड के माध्यम से विप्र समाज के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई जाएंगी.