धौलपुर.राजस्थान में छिड़े सियासी संग्राम के बीच कांग्रेसी नेता एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल (Girraj Singh malinga on Rajasthan crisis) रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत खेमे के विधायकों की ओर से की गई बगावत के बाद बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. मलिंगा ने पार्टी नेताओं को जीवन भर पार्टी का माल खाने के साथ बेईमान और गद्दार तक बताया है.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि हम लोग शुरू से लेकर आखिर तक पार्टी के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि जिसके साथ सोनिया गांधी हैं, हम उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी अगर सचिन पायलट, अशोक गहलोत, सीपी जोशी और रघु शर्मा का नाम लेती है तो हम इनके साथ भी खड़े हैं. उन्होंने कहा हम सिर्फ सोनिया गांधी के साथ हैं. हमारा गुटबाजी से कोई लेना देना नहीं है.
मलिंगा ने कहा- हम सोनिया गांधी के साथ पढ़ें. Rajasthan Crisis : गहलोत से भी ज्यादा ताकतवर हैं सीपी जोशी, चाहें तो सरकार गिरा दें - सुमित्रा सिंह
मलिंगा ने कहा कि पार्टी का वफादार सिपाही बताने वाले लोग ही विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि (Girraj Singh malinga on Congress MLAs) यह पूरा मंत्रियों का प्रायोजित कार्यक्रम है. मंत्रियों को मंत्री पद जाने का डर लग रहा है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुत बड़ी और सम्मानजनक पोस्ट मिल रही है, ऐसे में उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ले लेना चाहिए था.
पढ़ें. सोनिया गांधी के कड़े तेवर के बाद बिखरने लगा गहलोत कैंप!
कांग्रेस के मंत्रियों को बताया बेईमानःगिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कांग्रेस सरकार में बैठे मंत्री बेईमान हैं. मंत्रियों का प्रदेश में कोई वोट और जनाधार नहीं है. उन्होंने कहा किसी भी मंत्री ने 2 चुनाव लगातार रिपीट नहीं किए हैं. यह सब मंत्री कुर्सी को बचाने के लिए बेईमानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा इस पूरे ड्रामे से कांग्रेस पार्टी की बदनामी हो रही है. मलिंगा ने कहा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने किसी का भी नाम सीएम के लिए घोषित कर दिया तो सभी लोग वहीं पहुंच जाएंगे. उन्होंने मंत्रियों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि यह निर्दलीय चुनाव जीतकर कभी नहीं आ सकते हैं. उन्होंने कहा यह बेईमान लोग हैं, जीवन भर कांग्रेस पार्टी का माल खाया और संकट आया तो बेईमानी करने लगे. मलिंगा ने कहा तीन बार लगातार चुनाव जीत कर भी पार्टी से कुछ नहीं मांगा है. मलिंगा ने कहा बेईमान लोगों को पार्टी से बाहर निकलना चाहिए.
पढ़ें. सियासी संकट के बीच जयपुर से दिल्ली पहुंचे पायलट, सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात
उपचुनाव करा दो गद्दारों की औकात चलेगी पताःमलिंगा ने जोरदार जुबानी हमला बोलते हुए कहा राजस्थान में उपचुनाव करा देने (Rajasthan political crisis ) चाहिए. जिससे गद्दारों की औकात पता चल जाएगी. उन्होंने कहा गद्दारों को औकात बताना बहुत जरूरी है. उपचुनाव कराने चाहिए, जिससे गद्दारों का राजनीतिक जीवन समाप्त हो जाएगा.
गद्दारों के खिलाफ सोनिया गांधी करें कार्रवाईःविधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कांग्रेसी नेता और मंत्रियों पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा गद्दारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मांग करते हुए कहा कांग्रेस पार्टी के अंदर जो गद्दार बैठे हैं, उनको सुधारना जरूरी है. पार्टी को कड़े कदम उठाकर इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. विधायक मलिंगा ने कहा राजस्थान प्रदेश के सीएम को लेकर जो आलाकमान निर्णय करेगा हम उसी के साथ खड़े हैं.