राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

डकैत केशव गुर्जर को जिंदा या मुर्दा दबोचने की तैयारी...चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे कमांडो - dholpur police

डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 27 दिसंबर को पुलिस और डकैत केशव गुर्जर गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी.

search operation of keshav gurjar, keshav gurjar in dholpur
डकैत केशव गुर्जर के एनकाउंटर की तैयारी...

By

Published : Dec 30, 2020, 8:32 PM IST

धौलपुर. डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है. 27 दिसंबर को पुलिस और डकैत केशव गुर्जर गैंग के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी. जिसके बाद डेढ़ लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर फरार हो गया था. अब उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. करीब आधा दर्जन पुलिस की टीम कड़ाके की सर्दी में डांग क्षेत्र की कंदरा और गुफाओं को छान रही है.

डकैत केशव गुर्जर और उसकी गैंग को दबोचने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है...

अमूमन फिल्मों में ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जो धौलपुर जिले के डांग क्षेत्र में मौजूदा वक्त में दिख रहा है. पुलिस की क्यूआरटी टीम, डीएसटी टीम के साथ आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों के थानेदार मोर्चा संभाल कर डकैत केशव गुर्जर को जिंदा या मुर्दा पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं. मुठभेड़ में डकैत केशव गुर्जर, सहयोगी शीशराम गुर्जर और देवेंद्र गुर्जर को गोली लगी है. 29 दिसंबर को पुलिस ने खून के पद चिन्हों पर डकैत देवेंद्र गुर्जर को घायल अवस्था में बाबू महाराज के जंगलों में पेड़ पर बने मचान से दस्तयाब कर लिया था, लेकिन डकैत केशव और उसका सहयोगी शीशराम दोनों जिला पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं.

पढ़ें:धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर गैंग का पीछा कर रही लौट रही पुलिस की क्यूआरटी टीम की गाड़ी पलटी, 4 कमांडो घायल

एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस के कमांडो चंबल के बीहड़ों की खाक छान रहे हैं. एसपी ने मध्य प्रदेश की मुरैना जिला पुलिस और करौली पुलिस से संपर्क कर सीमाओं को भी सील करा दिया है. डांग क्षेत्र में डकैतों का उपचार करने वाले चिकित्सकों की भी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस की एक्सपर्ट टीम द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से भी डकैतों की लोकेशन खंगाली जा रही है. बुधवार को अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा बीहड़ों के गांव बाबू महाराज, गजपुरा, जरेला, गुलवाली समेत 1 दर्जन से अधिक गांव के जंगलों में पुलिस ने दबिश दी है.

पढ़ें:धौलपुर: केशव गुर्जर गैंग से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल डकैत को दबोचा...

पुलिस सूत्रों की मानें तो डकैत केशव गुर्जर अपने साथी समेत डांग क्षेत्र में छुपा हुआ है. हालांकि, पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में डकैत केशव गैंग छिन्न भिन्न हो गई है. केशव और उसका सहयोगी शीशराम डांग क्षेत्र में कंदरा या गुफा में शरण लिए हुए छुपा है. एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया केशव गुर्जर गैंग का अब अंतिम समय आ चुका है. पुलिस के जवान दिन रात एक कर डकैत गैंग के खात्मे का प्रयास कर रहे हैं. पुलिस के दबाव और एनकाउंटर होने के डर से डकैत केशव डांग क्षेत्र में छुपा हुआ है. डकैत गैंग पूरी तरह से पुलिस की रडार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details