धौलपुर. जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के एक प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को जान से मारने की धमकी (Property dealer son threatened in Dholpur) मिली है. यह धमकी क्षेत्र के कुख्यात डकैत केशव गुर्जर ने (Dacoit Keshav Gurjar threatened) दी है. पुलिस के अनुसार इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी की फंडिंग से रंगदारी की डिमांड की थी. साथ ही उसने धमकी दी अगर उसकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वो प्रॉपर्टी डीलर के बेटे की हत्या कर देगा. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि संतर पाड़ा मोहल्ले के निवासी व प्रॉपर्टी डीलर हरिओम के बेटे निमेश से सवा लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर ने फोन कर रंगदारी मांगी थी. जिसके खिलाफ थाने पहुंच हरिओम ने मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि इनामी डकैत ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को फोन पर रंगदारी देने की धमकी दी थी. साथ ही ऐसा न करने की सूरत में जान से मारने की बात कही थी.