परिवर्तन यात्रा में बोले अरुण चतुर्वेदी धौलपुर.भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने पहुंचे पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने अशोक गहलोत सरकार एवं राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोला है. मुख्यमंत्री पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप लगाने के साथ राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाला नेता बताया है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए कहा कांग्रेस के नेताओं ने समिति से नाम वापस ले लिया है. उन्होंने कहा वन नेशन वन इलेक्शन से देश का भला होगा. इससे देश का पैसा बचेगा, जो देश के गरीब लोगों के काम आएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन कांग्रेस उन्हें रोकने का काम करती है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए थे. उन्होंने कहा राहुल गांधी का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर मुद्दे का विरोध करना है. राजस्थान चुनाव के मुहाने पर खड़ा हुआ है. चुनाव के समय कांग्रेस की ओर से किए गए वादे एक भी पूरे नहीं किए गए हैं.
पढ़ें BJP Parivartan yatra 2023: परिवर्तन यात्रा का चौथा चरण, हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से गडकरी दिखाएंगे हरी झंडी
उन्होंने कहा किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार विफल रही है. आमजन को परेशान करने के लिए राजस्थान प्रदेश में 17 बार फ्यूल सरचार्ज बढ़ाया गया. राजस्थान में अन्य प्रदेशों की अपेक्षा सबसे महंगी बिजली आमजन को दी जा रही है. युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा करने के बाद कांग्रेस सरकार मुकर गई है. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में परीक्षाएं माफियाओं के संरक्षण में आ गई है. आरोप लगाते हुए कहा कि इन सब का संबंध मुख्यमंत्री के ऑफिस से रहा है. फिलहाल ईडी की ओर से जांच की जा रही है. कई दिग्गज नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. जांच में कई परतें खुलती जा रही है. मुख्यमंत्री का चहेता आरपीएससी सदस्य भी पकड़ा गया है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में लॉ एंड आर्डर पूरी तरह से फेल हो चुका है. उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा के बदमाश के लिए राजस्थान शरणस्थली बना हुआ है. उन्होंने कहा बलात्कार की घटनाओं में राजस्थान प्रदेश भारत में पहले स्थान पर है. उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ की घटना का 48 घंटे बाद वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री की आंखें खुलती है. इसके अलावा टोड़ा भीम एवं भीलवाड़ा की घटना ने भी राजस्थान प्रदेश को शर्मसार किया है. तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस सरकार पर सर चढ़कर बोल रही है.
पढ़ें मैंने भारत माता की जय नहीं व्यक्तिगत नारे रोके, तोड़ मरोड़ कर वायरल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता-आराधना मिश्रा
परिवर्तन यात्रा से मुख्यमंत्री घबराए : भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने कहा भाजपा की परिवर्तन यात्रा से प्रदेश के मुख्यमंत्री घबरा गए हैं. परिवर्तन यात्रा को मुख्यमंत्री के इशारे पर रोकने का काम किया जा रहा है. भाजपा की परिवर्तन यात्रा का हिंदुओं के साथ साथ मुसलमान भी स्वागत कर रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री वर्ग संघर्ष खड़ा करना चाहते हैं. उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा राजस्थान प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का काम मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे हैं. उन्होंने कहा भाजपा की परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस की सरकार की नाकामियों को आमजन के सामने उजागर कर रही है. मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों को रोका जा रहा है, या उनकी योजनाओं को धीमी गति दी जा रही है. उन्होंने कहा राजस्थान प्रदेश में अगर डबल इंजन की सरकार बनती है तो निश्चित तौर पर केंद्र सरकार के दिए हुए पैसे का प्रदेश के विकास में सदुपयोग होगा.