राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : एक्शन में वसुंधरा, धौलपुर में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Vasundhara in Action, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बुधवार को धौलपुर में कार्यकर्ताओं से चुनावी फीडबैक लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं से जिले की चारों सीटें जीतने की बात कही.

Vasundhara in Action
Vasundhara in Action

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 1:32 PM IST

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विधानसभा चुनाव का फीडबैक लिया. जिले की चारों विधानसभा सीटों को भारी बहुमत के साथ जीतने का कार्यकर्ताओं को मंत्र दिया है. पूर्व सीएम राजे ने खासकर धौलपुर विधानसभा सीट पर फोकस बनाए रखने की बात कही है. भाजपा से बगावत कर कांग्रेस में शामिल हुईं विधायक शोभा रानी कुशवाह को कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर करारी हार देने के लिए जुट जाने की बात कही.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी एवं राजाखेड़ा क्षेत्र से कार्यकर्ताओं को बुलाकर चुनावी हालातों का जायजा लिया. जिले की चारों विधानसभा सीटों को जिताकर विधानसभा भेजने की बात कही है. भाजपा नेता एवं निजी सचिव अकील अहमद बॉबी ने बताया कि पूर्व राजे ने जिले की चारों विधानसभा सीटों पर कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर काम करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन धौलपुर विधानसभा क्षेत्र पर विशेष फोकस किया है.

पढ़ें :Rajasthan Election 2023 : धौलपुर में वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक, शिवचरण कुशवाह ने की मुलाकात

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 के उपचुनाव में शोभारानी कुशवाह को चुनाव में भाजपा पार्टी ने मदद कर भारी वोटों से जिताया था, लेकिन राज्यसभा चुनाव में शोभारानी कुशवाह ने पार्टी को दगा देकर कांग्रेस का साथ दिया था. उन्होंने कहा कि धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने डॉक्टर शिवचरण कुशवाह को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी के कार्यकर्ता एक होकर जुट जाएं और शोभारानी कुशवाह को सबक सिखाएं. वसुंधरा राजे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि 25 नवंबर को प्रदेश में चुनाव होना है. गिले-शिकवे छोड़कर एक जाजम पर बैठकर पार्टी के लिए काम करना होगा. आने वाले समय में भाजपा की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए गए वादे विफल रहे हैं. कांग्रेस की वादाखिलाफी के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है.

टिकट के दावेदारों ने दिए आवेदन : जिले की धौलपुर, बाड़ी, बसेड़ी एवं राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस दौरान टिकट के दावेदार नेताओं ने आवेदन दिए. पश्चिमी राजस्थान से भी कुछ नेता पूर्व सीएम से मुलाकात करने पहुंचे थे. उनके द्वारा भी आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. पूर्व विधायक शिवराम कुशवाह, प्रशांत परमार, हरी निवास प्रधान, बांकेलाल लोधी, रामदीन कुशवाह, मदन कोली आदि ने टिकट की मांग रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details