राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की 'घर वापसी', रोहित बोहरा ने दिया ये बड़ा बयान - Political Condition in Baseri Assembly

Rajasthan Election 2023, बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्टी में वापसी की. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक रोहित बोहरा ने खिलाड़ी लाल बैरवा पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि बैरवा ने कांग्रेस को तहस नहस किया, इसलिए हाई कमान ने उनका टिकट काटा.

Congress Politics in Dholpur
सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने की 'घर वापसी'

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 8, 2023, 6:49 AM IST

रोहित बोहरा ने क्या कहा, सुनिए....

धौलपुर. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रधान लाखन सिंह खिडोरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार देर शाम को विधायक रोहित बोहरा के आवास पर कांग्रेस पार्टी में वापसी की. जिला अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाकर विधायक बोहरा ने बसेड़ी के विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर जुबानी हमला बोला. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को तहस नहस करने का गंभीर आरोप लगाया.

विधायक रोहित बोहरा ने कहा कि 150 से 200 लोगों ने कांग्रेस में वापसी की है. कांग्रेस पार्टी के 80 बर्ष से अधिक के कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी में वापसी की है. बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा पर बिना नाम लिए हुए हमला बोला कि वह हठधर्मिता के साथ काम कर रहे थे. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को तहस नहस कर दिया था. हाई कमान को समझ में आने के बाद उनकी टिकट को काटा गया.

पढ़ें :Rajasthan : CM अशोक गहलोत बोले, भाजपा के पास ED तो हमारे पास गारंटी है, अमित शाह के रथ हादसे को लेकर कही यह बात

बसेड़ी के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कांग्रेस में वापसी के बाद कार्यकर्ता अब सक्रिय हो जाएंगे और पार्टी को जिताने का काम करेंगे. गौरतलब है कि बसेड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान लाखन सिंह खिडोरा ने करीब 2 वर्ष पूर्व कांग्रेस को छोड़ दिया था. मंगलवार को विधायक रोहित बोहरा के आवास पर लाखन सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी में वापसी की. अब देखने वाली बात होगी कि इस 'घर वापसी' का चुनाव में क्या असर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details