धौलपुर.जिला पुलिस की डीएसटी टीम और निहालगंज थाना पुलिस ने गुरुवार को रीको इलाके में नाकाबंदी करते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से दो अवैध तमंचा, एक पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस के साथ ही 5 खाली कारतूस बरामद हुए हैं. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.
निहालगंज थाना प्रभारी भोजाराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश पर वांछित अपराधी और बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गुरुवार को डीएसटी टीम प्रभारी घनश्याम चाहर को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि रीको इंडस्ट्रीज एरिया की तरफ से एक बोलेरो ओंडेला रोड की तरफ जा रही है, जिसमें एक बदमाश बैठा हुआ है.
इसे भी पढ़ें -Big Action of Dholpur Police : अवैध हथियारों संग पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोचा, 3.68 लाख रुपए नकद बरामद
उन्होंने बताया कि सूचना के बाद डीएसटी टीम प्रभारी ने निहालगंज थाना पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद निहालगंज थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया. साथ ही एलआईसी ऑफिस के सामने नाकाबंदी कराई गई. इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर बोलेरो को रोका. पुलिस ने गाड़ी से 27 वर्षीय बदमाश सोनू बघेल पुत्र विजेंद्र बघेला निवासी को दबोचा.
थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश के पास से दो अवैध 315 बोर के देसी तमंचे, एक 32 बोर की पिस्टल, अलग-अलग बोर के 28 जिंदा कारतूस, 5 खाली कारतूस और एक मैग्जीन के साथ ही गाड़ी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में बदमाश किसी गैंग को हथियार सप्लाई करने की फिराक में था. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.