राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार का विधायक शोभारानी कुशवाह को गिफ्ट, ठगी मुकदमा से नाम गायब - Shobharani kushwaha name remove from chitfund scam

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का खुले मंच से तारीफ करना विधायक शोभारानी के लिए फायदेमंद सावित हुआ है. सीआईडी सीबी ने भाजपा की निष्कासित विधायक शोभारानी कुशवाह का करोड़ों की ठगी के केस से निकाल दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 27, 2023, 6:53 AM IST

Updated : May 27, 2023, 7:57 AM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

धौलपुर.गहलोत सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने का बीजेपी से निष्कासित धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को बड़ा इनाम मिला है. सीआईडी सीबी ने करोड़ों की ठगी के मामले में विधायक का नाम निकाल दिया है. हालांकि अदालत ने केस चलाने के आदेश दिए है.

सीआईडी सीबी मुख्यालय ने पूर्व विधायक बी एल कुशवाह की पत्नी एवं वर्तमान विधायक शोभारानी कुशवाह को चिटफंड के मामले में क्लीन चिट दे दी है. हालांकि अदालत ने केस चलाने के आदेश बरकरार रखे हैं. बता दें कि गरिमा रियल एस्टेट एंड एलाइड लिमिटेड नाम पर एक कंपनी पंजीकृत थी. इस कंपनी के सबसे बड़े शेयर होल्डर विधायक शोभारानी कुशवाह एवं उनके पति बी एल कुशवाह रहे थे. अमुक कंपनी की विधायक शोभारानी कुशवाह निदेशक एवं उनके पति चेयरमैन थे. कंपनी ने लोगों से ब्याज समेत धन वापसी का वादा किया था, लेकिन कंपनी अपने वादे से मुकर गई और पीड़ितों का भुगतान नहीं किया. भरतपुर जिले के कामा क्षेत्र के लोगों की 5 करोड़ से अधिक की राशि वापस नहीं की गई थी. निवेशकों के तगादे से कंपनी ने भरतपुर का ऑफिस भी बंद कर दिया. पीड़ित निवेशकों ने कोर्ट की शरण लेकर मामला दर्ज कराया था. लेकिन पुलिस ने विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम निकालकर केवल पति बीएल कुशवाह के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी.

सेशन कोर्ट की पुष्टि, विधायक सोभारनी के खिलाफ चलेगा केस :सेशन कोर्ट ने विधायक शोभारानी कुशवाह के खिलाफ ठगी एवं चिटफंड के मामले में मुकदमा चलाने के आदेश बरकरार रखे हैं. वहीं विधायक शोभारानी के वकील देवेंद्र पाल सिंह ने बताया कि एफआईआर में उनका नाम नहीं था. सिर्फ कंपनी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हुआ था. पूरे प्रकरण को फेस कर रहे परिवादी श्याम बाबू शर्मा ने बताया कि तीन जांच अधिकारियों ने पूरे प्रकरण की लंबे समय तक जांच की है. तीनों अधिकारियों ने अनुसंधान में विधायक शोभारानी कुशवाह को दोषी माना है. लेकिन सरकार के रहमों करम पर पुलिस मुख्यालय से विधायक शोभारानी कुशवाह का नाम ठगी एवं चिटफंड के मामले में पृथक किया गया है.

पढ़ें गहलोत की तारीफ में राजे को दिखी साजिश, जानिए क्या कहा पूर्व सीएम वसुंधरा ने

गहलोत सरकार बचाने का मिला इनाम :भाजपा से निष्कासित धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह को वर्ष 2020 में कांग्रेस में आए सियासी भूचाल के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का साथ देने पर इनाम मिला है. सीआईडी सीबी ने करोड़ों की चिटफंड एवं ठगी के मामले में शोभा रानी कुशवाह को क्लीन चिट दी है. 7 मई को राजाखेड़ा में सभा के दौरान खुले मंच से भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायक शोभारानी कुशवाह की तारीफों के पुल बांधे हैं.

राजाखेड़ा की सभा में सीएम ने जताया था शोभारानी का आभार :7 मई को महंगाई राहत कैंप के दौरान राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के मरैना कस्बे में हुई मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा देश की सियासत में चर्चा का विषय बन गई. करीब 32 मिनट के भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तरकस से निकले तीर ने कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों के नेताओं को चोटिल कर दिया था. कांग्रेस की गद्दारी वफादारी का जिक्र करने के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, कैलाश मेघवाल एवं विधायक शोभारानी कुशवाह का भी सियासी संकट के समय साथ देने पर आभार जताया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुले मंच से विधायक शोभारानी कुशवाह को बोल्ड लेडी तक बताया था.

राज्यसभा चुनाव में शोभारानी ने की थी भाजपा से बगावत : धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के सिंबल पर चुनाव जीती विधायक शोभारानी कुशवाह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा से बगावत की थी. विधायक कुशवाह ने भाजपा को क्रॉस बोट कर कांग्रेस के प्रमोद तिवारी को राज्यसभा चुनाव में वोट दिया था. तब भाजपा ने विधायक शोभारानी कुशवाह के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया. भाजपा से निष्कासित होने के बाद विधायक शोभारानी कुशवाह खुलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ हो गई. धौलपुर के जिला प्रशासन में भी उनका जोरदार दबदबा बन गया. हालांकि विधायक शोभारानी कुशवाह कांग्रेस की संगठन की मीटिंग में अभी तक शामिल नहीं हुई है. परंतु राजाखेड़ा में महंगाई राहत कैंप के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में पहली मर्तबा उन्होंने कांग्रेस का मंच साझा किया था.

पति बीएल कुशवाह जेल में बंद, हत्या षड्यंत्र के मामले में काट रहे आजीवन कारावास की सजा : विधायक शोभारानी कुशवाह के पति बनवारी लाल कुशवाह वर्तमान में भरतपुर सेवर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. बी एल कुशवाह के खिलाफ बहन के प्रेमी की हत्या के षड्यंत्र का आरोप है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा में ठगी एवं चिटफंड के मामले में उनके खिलाफ दर्ज हैं. वही कई चिटफंड के मामले विधायक शोभारानी कुशवाह के खिलाफ भी दर्ज हुए हैं.

Last Updated : May 27, 2023, 7:57 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details