धौलपुर. जिले में शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 5 नामांकन दाखिल किए गए. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रोहित बोहरा एवं भाजपा व निर्दलीय नीरजा शर्मा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं धौलपुर सपा से श्वेता यादव, एएसपी से नसरुद्दीन खान एवं बसेड़ी से कांग्रेस के सिंबल से संजय जाटव ने नामांकन भरा.
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदार और प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर लगातार जारी है. शनिवार को जिले से पांच नामांकन दाखिल किए गए. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा द्वारा जनसभा कर समर्थकों को साथ उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. रोहित बोहरा ने कहा विकास के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव में उतरी है. महंगाई राहत कैंप, स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव को फेस कर रही है. विकास के आधार पर ही कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करेगी.
पढ़ें:प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, फर्जी राम के वंशज के आरोप पर बीजेपी को दिया यह चैलेंज
निर्दलीय एवं भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू नीरजा शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है. हालांकि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. मीडिया से रूबरू होकर नीरजा शर्मा ने कहा राजाखेड़ा क्षेत्र में डर एवं भय की राजनीति खत्म की जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म कर विकास के मुद्दों पर काम किया जाएगा.