राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

5 Leaders filed Nominations: धौलपुर में कांग्रेस-भाजपा समेत 5 ने दाखिल किए नामांकन, इन मुद्दों पर लड़ेंगे चुनाव - Candidates filed nominations in Dholpur

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर में शनिवार को 5 नेताओं ने अपने नामांकन दाखिल किए. इनमें राजाखेड़ा कांग्रेस से रोहित बोहरा एवं निर्दलीय व भाजपा से नीरजा शर्मा ने नामांकन दाखिल किया. धौलपुर से सपा श्वेता यादव एवं एएसपी से नसरुद्दीन खान ने भरा पर्चा. वहीं बसेड़ी से संजय जाटव भी कांग्रेस से मैदान में उतर गए हैं.

5 Leaders filed Nominations
कांग्रेस-भाजपा समेत 5 ने दाखिल किए नामांकन

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2023, 9:08 PM IST

Updated : Nov 4, 2023, 11:45 PM IST

चुनावी मुद्दों पर क्या बोले प्रत्याशी

धौलपुर. जिले में शनिवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 5 नामांकन दाखिल किए गए. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के रोहित बोहरा एवं भाजपा व निर्दलीय नीरजा शर्मा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. वहीं धौलपुर सपा से श्वेता यादव, एएसपी से नसरुद्दीन खान एवं बसेड़ी से कांग्रेस के सिंबल से संजय जाटव ने नामांकन भरा.

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दावेदार और प्रत्याशियों के नामांकन भरने का दौर लगातार जारी है. शनिवार को जिले से पांच नामांकन दाखिल किए गए. राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा द्वारा जनसभा कर समर्थकों को साथ उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. रोहित बोहरा ने कहा विकास के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव में उतरी है. महंगाई राहत कैंप, स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विकास के मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी चुनाव को फेस कर रही है. विकास के आधार पर ही कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करेगी.

पढ़ें:प्रताप सिंह खाचरियावास ने भरा नामांकन, फर्जी राम के वंशज के आरोप पर बीजेपी को दिया यह चैलेंज

निर्दलीय एवं भाजपा के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा की पुत्रवधू नीरजा शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है. हालांकि राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने किसी को प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. मीडिया से रूबरू होकर नीरजा शर्मा ने कहा राजाखेड़ा क्षेत्र में डर एवं भय की राजनीति खत्म की जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है. शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार को खत्म कर विकास के मुद्दों पर काम किया जाएगा.

पढ़ें:कोटा में भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, गुंजल और राखी बोले- बड़े नेताओं से मिला है निर्देश

धौलपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी से श्वेता यादव ने नामांकन पर्चा भरा है. श्वेता यादव कांग्रेस से टिकट मांग रही थी. पार्टी द्वारा वरीयता नहीं देने पर उन्होंने बगावत कर सपा से टिकट हासिल कर चुनावी मैदान में उतरकर सभी को पटखनी देने का दावा किया है. वहीं धौलपुर से दूसरे उम्मीदवार नसरुद्दीन खान ने आजाद समाज पार्टी काशीराम से नामांकन भरा है. खान ने क्षेत्र में विकास कराने के साथ बेरोजगारी को खत्म करने की बात कही है.

पढ़ें:आरआर तिवाड़ी ने हवामहल सीट से भरा नामांकन, दावा- आलाकमान ने दिया था संदेश...महेश जोशी पर सस्पेंस बरकरार

बसेड़ी से संजय जाटव ने किया नामांकन दाखिल:बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र से उपखंड मुख्यालय स्थित संजय जाटव ने उप निर्वाचन अधिकारी के समक्ष कांग्रेस से नामांकन भरा है. खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर संजय जाटव को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. वर्ष 2019 में संजय जाटव लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन भाजपा के डॉ मनोज राजोरिया ने चुनाव में जाटव को पटखनी दी थी. संजय जाटव मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और खिलाड़ी लाल बैरवा सचिन पायलट गुट के रहे थे.

Last Updated : Nov 4, 2023, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details