राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट फाइनल नहीं होने से समर्थक नाराज, कइयों ने थामा भाजपा का दामन - Girraj Singh Malinga ticket not being finalized

कांग्रेस की पांच सूची जारी होने के बाद भी बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट फाइनल नहीं होने पर समर्थकों में आक्रोश है. बुधवार को विरोध जताते हुए कई कांग्रेस नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 1, 2023, 7:47 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 8:27 PM IST

गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट फाइनल नहीं होने से समर्थक नाराज

धौलपुर.जिले की राजनीति प्रदेश के सियासी पारे को चढ़ा रही है. तीन बार जीत की हैट्रिक लगा चुके कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को पांचवी सूची में भी टिकट नहीं मिलने से नाराज समर्थक, संगठन पदाधिकारी ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. भाजपा का दामन थामकर कांग्रेस पार्टी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया है.

समर्थकों में पनपा विरोधःपीसीसी सदस्य सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा लगातार तीन बार जीत कर हैट्रिक लगा चुके हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनके साथ गद्दारी की है. कांग्रेस पार्टी ने लगातार पांच लिस्ट जारी कर 156 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी, लेकिन विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को वरीयता नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट नहीं मिलने से उनके समर्थक कार्यकर्ता और पार्टी संगठन पदाधिकारी में विरोध पनप गया. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी ने उनको सम्मान दिया है. गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट कटने से आक्रोशित उनके समर्थक नेता एवं संगठन पदाधिकारी ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है.

पढ़ें. पार्टी ने नहीं दी टिकट, भवानी सिंह राजावत ने किया नामांकन, महेश आहूजा ने भी भरा पर्चा, दोनों का दावा- पार्टी देगी सिम्बल

जिला उपाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट काटकर पार्टी ने अच्छा नहीं किया है. धौलपुर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी. ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने कहा कांग्रेस पार्टी अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है. गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट काटकर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की है. कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का नुकसान कांग्रेस पार्टी को राजस्थान प्रदेश में झेलना पड़ेगा. ब्लॉक की समस्त कार्यकारिणी में कांग्रेस को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य सतीश परमार, पंचायत समिति सदस्य दिनेश परमार, संगठन मंत्री सुभाष शर्मा, रनवीर शर्मा, प्रमोद शर्मा समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे.

मलिंगा थाम सकते हैं भाजपा का दामनःबाड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेसी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा भाजपा का दामन थाम सकते हैं. फोन पर हुई बात में गिर्राज सिंह मलिंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से टिकट के संदर्भ में चर्चा हुई थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने असमर्थता जाहिर कर दी. उन्होंने कहा भाजपा की तरफ से ऑफर मिला है. बुधवार देर रात तक भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जाएगी. विधानसभा चुनाव पूरी दमदारी के साथ लड़ा जाएगा.

खिलाड़ी लाल बैरवा का भी काटा टिकटः मंगलवार को कांग्रेस की ओर से जारी की गई सूची में बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का टिकट काटकर वर्ष 2019 में लोकसभा प्रत्याशी रहे संजय जाटव को टिकट दिया है. बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं संगठन पदाधिकारी में विरोध के स्वर देखे जा रहे हैं.

Last Updated : Nov 1, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details