धौलपुर.बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का कांग्रेस की 5वीं सूची में भी नाम नहीं आने से राजपूत समाज के युवा एवं कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क गया. राजपूत समाज के छात्रावास पर भारी तादाद में समर्थक एवं युवा लामबंद होकर पहुंच गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी का हंगामा किया.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का टिकट कटने की खबर जिले में फैलने से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं राजपूत समाज के युवाओं में बुधवार को आक्रोश भड़क गया. भारी तादाद में युवा लामबन्द होकर जिला मुख्यालय के राजपूत छात्रावास पर पहुंच गए. युवाओं की भीड़ ने राजाखेड़ा के कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया.