धौलपुर. बाड़ी विधानसभा की राजनीति में पल-पल उथल पुथल जारी है. कांग्रेस की छठवीं सूची में नाम नहीं आने पर विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने रविवार शाम को भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके कुछ समय बाद ही अब भाजपा से टिकट के दावेदार प्रशांत परमार ने विधायक मलिंगा के बड़े भाई गजेंद्र सिंह उर्फ पप्पू परमार के साथ कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर बाड़ी की राजनीति में बड़ा ट्विस्ट पैदा कर दिया है.
पार्टी छोड़ने के दिए थे संकेत : रविवार तड़के ही मलिंगा ने टिकट न मिलने की भनक लगते ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए थे. मलिंगा के भाजपा ज्वाइन करने के कुछ देर बाद ही प्रशांत परमार ने जयपुर में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ले ली. माना जा रहा है कि प्रशांत परमार को कांग्रेस पार्टी टिकट दे सकती है. वहीं, मलिंगा पिछले कई दिनों से टिकट को लेकर दोराहे पर खड़े थे. मलिंगा को कांग्रेस आलाकमान और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नॉमिनेशन फाइल होने तक अटकाना चाहते थे.
पढे़ं. कांग्रेस का हाथ छोड़कर गिर्राज मलिंगा ने थामा भाजपा का दामन, कहा- हमें चुन-चुनकर किया गया टारगेट
रविवार शाम को थामा भाजपा का दामन : दूसरी ओर भाजपा में भी कई दिनों से उनके जाने की चर्चा जोर पकड़ रही थी. वे लगातार भाजपा के बड़े नेताओं के संपर्क में थे, लेकिन बिना टिकट की गारंटी के भाजपा में शामिल होने का निर्णय नहीं ले पा रहे थे. शनिवार रात को उन्होंने समर्थकों से विचार विमर्श कर भाजपा में जाने के संकेत दे दिए थे. रविवार शाम को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और भाजपा के बड़े नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बाड़ी की राजनीति में चले घटनाक्रम के बाद काफी उथल-पुथल मची हुई है.
कांग्रेस से प्रशांत को मिल सकती है टिकट :मलिंगा के भाजपा में जाने की खबरें सामने आने पर कांग्रेस पार्टी उनके विकल्प के तौर पर कई दिनों से प्रत्याशी की तलाश शुरू कर दी थी. पार्टी भाजपा से प्रत्याशी की घोषणा होने का इंतजार कर रही थी, लेकिन गिर्राज सिंह मलिंगा के भाजपा में शामिल होने के बाद उनकी टिकट की प्रबल संभावना बताई जा रही है. उधर, कांग्रेस ने भाजपा से टिकट मांग रहे प्रशांत परमार को पार्टी में शामिल कर लिया है. सूत्रों की मानें तो गिर्राज सिंह मलिंगा भाजपा और प्रशांत परमार कांग्रेस से आमने-सामने हो सकते हैं.