राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बोले मोहन प्रकाश: पीएम मोदी कमल के बटन दबाने के बहाने अशोक गहलोत को फांसी देने की कह रहे बात - Congress rally in Dholpur

Rajasthan Assembly Election 2023: धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भाजपा को वोट देने के बहाने अशोक गहलोत को फांसी देने की बात कह रहे हैं.

Congress leader Mohan Prakash targets PM Modi
कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 19, 2023, 8:47 PM IST

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर लगाया आरोप

धौलपुर.कांग्रेस की सात गारंटी यात्रा को लेकर बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन प्रकाश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कमल के फूल पर बटन दबाने के बहाने अशोक गहलोत को फांसी देने की बात कही है.

मोहन प्रकाश ने कहा कि मोदी जी बोलते है, हमारा चेहरा देखिए और कमल के निशान पर वोट दीजिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अशोक गहलोत को बटन दबाने के बहाने फांसी देने की बात कह रहे हैं. आम जनता को संबोधित करते हुए मोहन प्रकाश ने कहा कि आप लोग 25 लाख का इलाज कराना मुफ्त चाहते हैं या नहीं. इसका जनता ने समर्थन किया. कांग्रेस सरकार ने सत्ता में रहकर समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है. किसान, महिला, नौजवान कोई भी वर्ग विकास के क्षेत्र में कांग्रेस से अछूता नहीं रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता पर महंगाई का बोझ डाला. पेट्रोल-डीजल के भाव 100 के पार हो चुके हैं.

पढ़ें:मल्लिकार्जुन खड़गे का मलिंगा के बहाने तीखा हमला, बोले- जो व्यक्ति दलित को पीट रहा है, उसे भाजपा चुनाव में टिकट देती है

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को डरने की जरूरत नहीं-दलजीत सिंह:सभा को संबोधित करते हुए बाड़ी के पूर्व विधायक दलजीत सिंह चीकू ने कहा कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी निष्ठावान सिपाही है. कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को किसी से भी डरने की जरूरत नहीं है. उत्तेजना भरे लहजे में चीकू ने कहा कोई भी माई का लाल कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता है. सभा को कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत सिंह परमार ने भी संबोधित किया. सभा संबोधन के बाद बाड़ी शहर में कांग्रेस की सात गारंटी योजना के रथ के साथ विशाल रैली निकाली गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details