राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधायक रोहित बोहरा ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र बनाने के निर्देश - ओलावृष्टि प्रभावित गांव

राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने क्षेत्र में मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसल में हुए नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों को 10 दिन के भीतर रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए हैं.

Rajakhera MLA Rohit Bohra inspected crop damage by hailstorm and heavy rain
विधायक रोहित बोहरा ने किया ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, दिए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र बनाने के निर्देश

By

Published : Mar 16, 2023, 9:56 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले की राजाखेड़ा विधानसभा से विधायक रोहित बोहरा ने राजाखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसल में नुकसान का जायजा लिया. बोहरा ने अधिकारियों से 10 दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं.

इस दौरान बोहरा ने विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित गांव आम का पुरा, खुडिला, भीम की, प्यारे पुरा, मिठावली, गुन का पुरा, टीका पुरा, कंचनपुरा, गढ़ी टिडावली, समोना, सुल्तानपुर, जरगा, बसई घीयाराम, अंधियारी दगरा, बरसला, खोड़ आदि गांव का दौरा कर हालातों का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से राजाखेड़ा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के गांवों में रबी की फसल काफी प्रभावित हुई हैं. जिसको लेकर अधिकारियों को 10 दिन के अंदर रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए हैं. जिससे प्रभावित किसानों को दो महीने के भीतर प्रभावित फसल का मुआवजा मिल सके.

पढ़ें:धौलपुर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, ओलावृष्टि और बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता...रबी की फसल को नुकसान

सरसों व गेहूं की फसल हुई प्रभावित: राजाखेड़ा क्षेत्र में मंगलवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि से रबी की फसल प्रभावित हुई है. जिसमें सरसों और गेहूं की फसल में सबसे ज्यादा नुकसान देखा गया है. ओलावृष्टि और बारिश से गेहूं की फसल खेतों में बिछ गई, तो वहीं सरसों की पकी फसल की फलियों का दाना खेतों में ही झड़ चुका है. जिससे अब फसल की लागत निकलना भी मुश्किल नजर आ रहा है. वहीं अब अन्नदाता के सामने रोजी-रोटी का संकट भी पैदा हो गया है. ऐसे में अब किसान सरकार से ही मदद की आखिरी उम्मीद लगाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details