राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajakhera Medical Facility : होम्योपैथी चिकित्सा का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ, 2 साल से डॉक्टर का पद खाली - Rajasthan Hindi News

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में इन दिनों चिकित्सा व्यवस्था का हाल बेहाल है. यहां स्थापित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय में स्वीकृत चिकित्सक का पद करीब 2 साल से रिक्त चल रहा है. जिसके कारण लोगों को इलाज भी नहीं मिल पा रहा.

Benefit of Homeopathic Medicine
राजाखेड़ा में होम्योपैथी चिकित्सा का लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

By

Published : Mar 9, 2023, 4:47 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). राजस्थान के राजाखेड़ा कस्बे में लोगों को चिकित्सा सुविधाएं किस प्रकार मिल रही हैं, इसकी बानगी गुरुवार को राजाखेड़ा उपखंड अधिकारी देवी सिंह के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय का निरीक्षण के दौरान सामने आई. कस्बे में स्थापित एकमात्र राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय में चिकित्सक का पद करीब 2 साल से रिक्त चल रहा है, जिससे यहां के लोग लाभ नहीं ले पा रहे हैं.

उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया गया कि चिकित्सालय में पदस्थापित मात्र एक परिचारक ही कार्यरत हैं. वहीं, होम्योपैथिक डॉक्टर का पद दिनांक 27 जुलाई 2021 से लगातार रिक्त चल रहा है. चिकित्सालय में दवाइयां उपलब्ध है, लेकिन पिछले 2 वर्षों से चिकित्सक का पद रिक्त होने के कारण उनका लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. एसडीएम ने बताया कि सहायक कर्मचारी को मरीजों के इलाज करने की अनुमति नहीं है, जिससे पिछले 2 वर्षों से चिकित्सालय कोई लाभ उपखंड राजाखेड़ा के लोगों को नहीं मिल रहा है.

पढ़ें :Robotic Surgery in Jaipur: SMS अस्पताल में रोबोट्स करेंगे मरीजों की सर्जरी, जल्द शुरू होगा इलाज

वहीं, बगैर अधिकारी के परिचारक भी दिनभर चिकित्सालय में खाली बैठा रहता है, क्योंकि परिचारक का कोई कार्य नहीं है. एसडीएम ने ओपीडी रजिस्टर देखने पर पाया कि इस चिकित्सालय में अंतिम ओपीडी दिनांक 30 जुलाई 2021 की है, उसके बाद ओपीडी रजिस्टर में किसी भी मरीज का इंद्राज नहीं है. उन्होंने बताया कि मरीज इसलिए नहीं देखे जा सके तथा दवाइयां इसलिए वितरित नहीं की जा सकीं, क्योंकि चिकित्सक का पद रिक्त बना हुआ है. ऐसी स्थिति में चिकित्सालय अनुपयोगी सिद्ध हो रहा है.

अतिरिक्त चार्ज सौंपने के लिए लिखा पत्र : उपखंड अधिकारी देवी सिंह ने बताया कि राजाखेड़ा राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के लिए जिले में कार्यरत अन्य चिकित्सक को अतिरिक्त चार्ज सौंपने के लिए जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि धौलपुर जिले में दो होम्योपैथिक चिकित्सक है जिसमें डॉक्टर मनोज कुमार तिवारी पर बाड़ी व धौलपुर होम्योपैथिक औषधालय का चार्ज है. राजकीय होम्योपैथी औषधालय बरौली में कार्यरत एचएमओ डॉ. ओमप्रकाश बैरवा को अतिरिक्त चार्ज राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय राजाखेड़ा का दिया जाकर सप्ताह में दो-तीन दिन यहां ड्यूटी करने हेतु आदेशित किया जाए, जिससे यहां के आमजन को औषधालय की सेवाओं का लाभ मिल सके.

उन्होंने बताया कि होम्योपैथी औषधालय में कार्यरत कंपाउंडर को भी दवाइयां देने का अधिकार होता है. इसलिए विकल्प के रूप में कृष्ण शर्मा कंपाउंडर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय धौलपुर को राजाखेड़ा होम्योपैथिक चिकित्सालय के रिक्त पद का अतिरिक्त चार्ज दिया जाकर सप्ताह में 2 या 3 दिन यहां कार्य करने हेतु निर्देशित किया जाए. जिससे कि राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय राजाखेड़ा सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details