राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के महदपुरा गांव में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर (Crime on Petrol Pump in Dholpur) हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन और चौकीदारी का काम करता है.
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात महदपुरा गांव में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी. पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर वारदात में शामिल संदीप पुत्र रामनाथ निवासी गुनपुर और सचिन पुत्र रामवीर निवासी महदपुरा को गिरफ्तार कर लिया है.