राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Crime News : पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम, गिरफ्तार - पेट्रोल पंप पर हुई नकबजी

धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर हुई नकबजी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी उक्त पेट्रोल पंप पर काम करता था.

Rajakhera Extortion Incident Revealed
नकबजनी की वारदात का किया खुलासा

By

Published : Nov 27, 2022, 10:46 PM IST

राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के महदपुरा गांव में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर (Crime on Petrol Pump in Dholpur) हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी पेट्रोल पंप पर सेल्समैन और चौकीदारी का काम करता है.

जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार रात महदपुरा गांव में किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप पर नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में दबिश दी. पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर वारदात में शामिल संदीप पुत्र रामनाथ निवासी गुनपुर और सचिन पुत्र रामवीर निवासी महदपुरा को गिरफ्तार कर लिया है.

पढे़ं :बुजुर्ग चरवाहे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, हुई दर्दनाक मौत

पुलिस ने आरोपी संदीप की निशानदेही पर उसके घर से 163500 रुपए व कुंडी, ताला तोड़ने वाले सरिया को बरामद किया है. एसपी ने बताया कि आरोपी सचिन उक्त पेट्रोल पंप पर रात में सेल्समैन और चौकीदारी का काम करता है. आरोपी सचिन व संदीप की आपस में दोस्ती है, इन्होंने साजिश रचते हुए वारदात को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details