राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः राजाखेड़ा विधायक ने किया कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन - राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा

'नो मास्क नो एंट्री' अभियान के तहत राजाखेड़ा कस्बे में विधायक रोहित बोहरा ने कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को मास्क भी बांटे.

dholpur news, rajasthan news
राजाखेड़ा विधायक ने बांटे मास्क

By

Published : Oct 3, 2020, 8:32 PM IST

धौलपुर.राज्य सरकार की तरफ से जिले में कोरोना से बचाव के लिए'नो मास्क नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शनिवार को राजाखेड़ा कस्बे में विधायक रोहित बोहरा ने कोरोना जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही लोगों को मुफ्त में मास्क बांटे.

राजाखेड़ा विधायक ने बांटे मास्क

विधायक बोहरा ने कहा कि, वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण अत्यधिक भयानक रूप लेता जा रहा है. जिसको देखते हुए 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर राज्य सरकार ने 'नो मास्क नो एंट्री' अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं और जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं.

ये भी पढ़ेंःधौलपुर: चार हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, देसी तमंचा और कारतूस बरामद

विधायक ने बताया कि, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए राजाखेड़ा कस्बे में भामाशाहों के सहयोग से करीब 30 से 35 हजार मास्क निर्मित किए गए हैं. जिन्हें कस्बे के मुख्य बाजार के साथ ही नगर पालिका के सहयोग से प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर लोगों को बांटे जाएंगे. क्योंकि कोरोना महामारी से बचाव ही एकमात्र इलाज है. राजाखेड़ा क्षेत्र की जनता के लिए करीब 15 करोड़ लागत की पेयजल योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. जिसके लिए अक्टूबर महीने में टेंडर जारी कर दिए जाएंगे. इसी के साथ राजाखेड़ा सीएचसी और मरेना पीएचसी पर अत्याधुनिक उपकरणों की खरीद का प्रस्ताव भी सरकार को भिजवाया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details