धौलपुर.जिले में शनिवार रात हुई बारिश किसानों के लिए अमृत बनकर बरसी है. पिछले 15 दिनों से बारिश का नहीं होना किसानों के लिए परेशानी का कारण बन रहा था. खरीफ फसल के लिए पानी की विशेष जरूरत पड़ रही थी.
बारिश से बाजरा दलहन तिलहन इन फसलों के लिए भारी फायदा माना जा रहा है. उसके अलावा आगे आने वाली फसल रबी के लिए भी बारिश ने शुभ संकेत दिया है. मौजूदा वक्त में खरीफ फसल लगभग पकाव की स्थिति पर पहुंच चुकी थी. बीती रात हुई बारिश से किसानों ने बड़ी राहत की सांस ली है.
बारिश से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक पढ़ेंःकोटाः पार्वती नदी में उफान...राजस्थान-मध्य प्रदेश का कटा संपर्क
बुवाई से लेकर अब तक खेती का सफर किसानों के लिए काफी अच्छा साबित रहा था. कड़ी मेहनत कर के किसानों ने फसल को पकाव की स्थिति तक पहुंचा दिया था. खरीफ की सभी फसलें बारिश नहीं होने से सूखने के कगार पर पहुंच रही थी. महंगे खाद बीज डालकर किसानों ने फसल को मंजिल तक पहुंचा दिया था, लेकिन पिछले 15 दिनों से मामूली बूंदाबांदी हो रही थी. किसान मूसलाधार बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहा था.
पढ़ेंःधौलपुर में मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को बुलाकर प्रशासन ने ताजियों पर लगाई रोक
आखिरकार रविवार को बीती रात किसानों की अरदास का असर हुआ है. इंद्र देवता ने झमाझम बारिश कर किसानों के मुरझाए हुए चेहरों पर रौनक लौटा दी है. अब खरीफ फसल पकाव की अंतिम पड़ाव पर है. गेहूं, सरसों और आलू की फसल के लिए खेतों को पनियर के लिए खाली छोड़ा था.
ऐसे में रबी फसल के लिए बारिश भी लाभकारी मानी जा रही है. किसानों ने कहा आगामी 15 दिनों में बाजरा, दलहन, तिलहन आदि फसलों की कटाई की शुरुआत हो जाएगी. इन फसलों की फली में दाना पड़ चुका है. आगामी 15 दिनों में दाना पूरी तरह से विकसित हो जाएगा.