राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आंधी ने मचाई तबाही, झोपड़ी में दबने से बुजुर्ग की मौत, करीब आधा दर्जन घायल - जिले में येलो अलर्ट घोषित

धौलपुर में शुक्रवार दोपहर को आई आंधी और बारिश के चलते एक झोपड़ी में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई. साथ ही करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

rain and thunder storm in Dholpur
आंधी ने मचाई तबाही, झोपड़ी में दबने से बुजुर्ग की मौत, करीब आधा दर्जन घायल

By

Published : Jun 9, 2023, 8:10 PM IST

Updated : Jun 9, 2023, 11:22 PM IST

कलेक्टर ने बारिश और अंधड़ से नुकसान पर दिए अधिकारियों के निर्देश

धौलपुर. सैपऊ उपखंड क्षेत्र में तूफान ने ऐसा तांडव मचाया कि अलग-अलग तीन गांवो में कच्चे और पक्के मकान धराशाही हो गए. इस दौरान एक 70 वर्षीय वृद्ध की मलबे में दबने से मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घरों के बाहर डले छप्परपोश, टीन शेड, होर्डिंग आदि उड़ने से लोगों का काफी नुकसान होने की जानकारी मिली है.

जिले में मौसम विभाग की ओर से जारी येलो अलर्ट के बाद शुक्रवार शाम को अचानक तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ. कुछ समय के लिए हवाएं तूफान में बदल गईं. जिससे कौलारी थाना क्षेत्र के गांव लल्लू का पुरा में बारिश से बचने के लिए खेतों पर कच्ची झोपड़ी में चारपाई पर बैठे 70 वर्षीय वृद्ध वासुदेव मलबे में दब गया. चीख-पुकार मचने पर आसपास खेतों पर काम कर लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे वृद्ध को बाहर निकाला. लेकिन तब तक बुजुर्ग की मौत हो गई. वही सिंघौरा का पुरा और इंदौली गांव में पक्के मकान ढहने की घटना में 5 लोग घायल होने की जानकारी मिली है.

पढ़ेंःसिरोही में आंधी-बारिश का कहर, एक युवक और 20 भेड़ों की मौत

मौसम विभाग का अलर्ट, आंधी एवं बारिश की संभावनाःउधर मौसम विभाग ने जिले में येलो अलर्ट घोषित किया है. आगामी 1 से 2 दिनों में धूल भरी आंधी के साथ तेज बारिश देखने को मिल सकती है. पूर्वी राजस्थान में मौसम के हालात बिगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. तहसीलदार देवेंद्र तिवारी ने बताया कि जैसे ही उनको बसई नवाब इलाके में तूफान से हुई घटनाओं की जानकारी मिली, तो उन्होंने तत्काल हल्का पटवारी और गिरदावर को मौके पर भेजा. उन्हें जनहानि या अन्य नुकसान के लिए सहायता फार्म तैयार करने के लिए पाबंद किया.

पढ़ेंःअंधड़ ने मचाई तबाहीः सैकड़ों पेड़ धराशाई, छप्परपोश एवं टीन शेड भी आंधी में उड़े, 6 घायल

भरतपुर में एक की मौतःभरतपुर में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक से मौसम बदल गया और तेज अंधड़ के साथ बरसात होने लगी. करीब आधा घंटा चली बारिश में कई जगह पेड़ और बिजली के पोल गिर गए. शहर के यूआईटी ऑडिटोरियम की छत उड़ गई. उसी समय ऑडिटोरियम में स्कूली विद्यार्थी ऑडिशन दे रहे थे, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं पहुंची. वहीं जिले के रूपवास क्षेत्र में अंधड़ के दौरान पेड़ के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई. अंधड़ व बरसात थामने के बाद जिला कलेक्टर ने शहर का दौरा किया. उखड़े पेड़ों को हटवाकर यातायात सुचारू कराने व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

पढ़ेंःआंधी-तूफान से बिजली विभाग को भारी नुकसान, 1 हजार से अधिक विद्युत पोल व 100 से अधिक ट्रांसफार्मर गिरे

नीचे ऑडिशन, ऊपर से छत उड़ीःदोपहर को शहर के यूआईटी ऑडिटोरियम में स्कूली बच्चों का सिंगिंग और डांस का ऑडिशन चल रहा था. इसी दौरान तेज बरसात और तेज आंधी शुरू हो गई. अंधड़ इतना तेज था कि ऑडिटोरियम की छत उड़ गई. छत में से लकड़ी का एक टुकड़ा ऑडिटोरियम में मौजूद एक लड़की के हाथ पर जाकर गिरा, जिससे उसके हाथ में चोट आ गई. हालांकि घटना में अन्य किसी को कोई चोट नहीं आई.

रूपवास में एक की मौतः जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बताया कि अंधड़ और बरसात में रूपवास क्षेत्र में एक महिला की मौत की हो गई. गांव मैरथा निवासी महिला खेत में काम कर रही थी. उसी दौरान पेड़ के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई. मृतका का स्थानीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया. उसी गांव में भागवत कथा के दौरान टेंट के नीचे दबने से दो महिलाएं घायल हो गईं.

Last Updated : Jun 9, 2023, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details