धौलपुर. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे अभ्यार्थियों ने बताया कि 22 फरवरी 2019 को रेलवे ग्रुप डी ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. जिसके लिए 12 मार्च से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन भरे गए. अभ्यार्थियों ने बताया कि आवेदन भरने के दौरान कुछ गलतियों की वजह से उनके आवेदन निरस्त कर दिए गए है.जिससे उनके भविष्य पर संकट आ गया है.
रेलवे ग्रुप-D परीक्षा में निरस्त आवेदनों को सही कराने के लिए अभ्यर्थियों ने लगाई गुहार - RAJASTHAN
धौलपुर में रेलवे भर्ती की परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यार्थियों ने परीक्षा के आवेदनों के निरस्त हो जाने से निराश है. जिला कलेक्टर से आवेदन में गलती को सुधारने के लिए रेल मंत्री मंत्री से बात कर अभ्यार्थियों ने अवसर दिलाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें: वेतन विसंगति पर सामंत कमेटी ने राज्य सरकार को सौंपी रिपोर्ट, कर्मचारियों में खुशी की लहर
अभ्यर्थियों ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत कर परीक्षा में भाग लिया था. ऑनलाइन की परीक्षा तकनीकी गलती के कारण अशुद्ध हुई है. रेलवे भर्ती को पूरी तरह से निरस्त कर दिया है. अगर रेलवे प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो अभ्यर्थियों के भविष्य पर संकट मंडराएगा. जिले के अभ्यार्थियों ने जिला कलेक्टर से मामले में रेल मंत्री पियूष गोयल से बात कर रेलवे भर्ती बोर्ड को गलत आवेदन ठीक कराने के लिए अवसर दिलाने की मांग की है.