राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fake e-ticket racket busted : फर्जी ई टिकिट रैकेट का भंडाफोड़, RPF ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - रेलवे का फर्जी ईटिकट स्कैम का भंडाफोड़

रेलवे की क्राइम विंग आगरा और धौलपुर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा है. ये लोग अवैध तरीके से ई-टिकट बनाकर रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगा रहे थे.

Fake e ticket racket busted by RPF
फेक ईटिकट रैकेट का खुलासा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2023, 8:00 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 12:50 PM IST

फर्जी ई टिकिट रैकेट का भंडाफोड़

धौलपुर. आगरा और धौलपुर की रेलवे की क्राइम विंग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को पकड़ा है. ये लोग अवैध तरीके से ई-टिकट बनाकर रेलवे को लाखों रुपए का चुना लगा रहे थे. पकड़े गए दोनों युवक आगरा जिला उत्तर प्रदेश के निवासी हैं. इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, हजारों रुपए और अग्रिम यात्रा की करीब एक लाख रुपए से अधिक की ई-टिकट भी बरामद हुई है. ये अलग-अलग आईडी से ई-टिकट जनरेट किया करते थे. इन ई-टिकटों को अचानक यात्रा करने वाले या जरुरतमंद यात्रियों से अधिक दाम वसूल कर बेच दिया करते थे.

आरपीएफ निरीक्षक विमल कुमार पचौरी ने बताया कि रेलवे की अवैध ई-टिकट बेचने का कार्य कर रहे दो लोगोों को गिरफ्तार किया है. पहला आरोपी धर्मेंद्र के पिता का नाम दलबीर सिंह है और ग्राम गुंगाबाद थाना बसई जगनेर जिला आगरा का रहने वाला है. आरोपी को जनसेवा केन्द्र तांतपुर आगरा से पांच पर्सनल यूजर आईडी के साथ एक लैपटॉप व मोबाइल फोन सहित 3440 रुपए की नकदी के साथ पकड़ा.

पढ़ें SC On Fake Website: फर्जी वेबसाइट से हो रही ठगी की कोशिश, शेयर न करें पर्सनल इंफॉर्मेशन: सुप्रीम कोर्ट

इसी के साथ दूसरा आरोपी वीरेन्द्र पुत्र रजपाल सिंह निवासी गुंगावाद थाना बसई जगनेर आगरा को दस पर्सनल यूजर आईडी सहित एक लैपटॉप, प्रिंटर व मोबाइल सहित एक हजार बीस रुपए की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है. पचौरी ने बताया कि वीरेन्द्र के पास से यात्रा की 36 ई-टिकट की कीमत 66,132 रुपए मूल्य की बरामद की है. इसके साथ ही दूसरा आरोपी धर्मेन्द्र सिंह के पास से 21 ई-टिकट की कीमत 45,326 रुपए की कीमत की टिकट बरामद किए हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंनकली सोने के बिस्किट देकर लाखों रुपए ऐंठने वाली गैंग का पर्दाफाश, एक आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 1, 2023, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details