धौलपुर. आगरा से ड्यूटी करके धौलपुर वापस लौट रहे रेलवे कर्मचारी की लाश शहर के राजाखेड़ा बाईपास स्थित रेलवे ट्रैक के पास मिली है. पानी में लाश पड़ी देख स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे जीआरपी को दी. जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया. मृतक की शिनाख्त कराकर इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी.
जीआरपी चौकी के हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक के रेलवे ट्रैक के पास पानी में शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची जीआरपी चौकी की पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकाला और उसकी शिनाख्त करवाई. जिसमें उसकी पहचान विकास के रूप में हुई है. जिसकी उम्र 30 साल है और उसके पिता का नाम नरेंद्र परमार है. वे रायजीत का नगला के निवासी हैं. मृतक युवक आगरा से ड्यूटी करने के बाद ट्रेन से वापस धौलपुर आ रहा था. इसलिए ट्रेन से गिरने की संभावना जतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और इस घटना से उसके परिजनों को अवगत कराया.