धौलपुर.सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कौलारी कस्बे में मंगलवार को सिंथेटिक मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर एसडीएम ललित मीणा ने पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी तादात में मिल्क केक, बर्फी, मावा आदि खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं. फैक्ट्री मालिक मौके से फरार बताया गया (Raid at sweets factory in Dholpur) है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के फैक्ट्री से बरामद सामान की सूची तैयार की है.
उपखंड अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से कौलारी कस्बे में सिंथेटिक मिठाई तैयार करने की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी. मंगलवार को शिकायत पर पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ने फैक्ट्री पर छापे की संयुक्त कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान करीब 3 से 4 क्विंटल मिल्क केक, बर्फी और मावा मौके से बरामद किया गया है. वही सिंथेटिक मिठाई बनाने के उपयोग में ली जाने वाली रिफाइंड ऑयल की टीन, पाउडर, सूजी, बेसन सहित पैकिंग का सामान भी मिला है.