राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिठाई फैक्ट्री पर छापा, 3 से 4 क्विंटल सिंथेटिक मिल्क केक और बर्फी बरामद - मिठाई फैक्ट्री पर छापा

धौलपुर के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कौलारी कस्बे में पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त छापेमारी कार्रवाई में एक मिठाई फैक्ट्री से 3-4 क्विंटल मिल्क केक, बर्फी और मावा बरामद किया गया है. सिंथेटिक मिठाई बनाने और इसके पैकिंग का सामान भी बरामद किया गया है. फैक्ट्री संचालक फरार है.

Raid at sweets factory in Dholpur, big amount of synthetic milk cake and barfi seized
मिठाई फैक्ट्री पर छापा, 3 से 4 क्विंटल सिंथेटिक मिल्क केक और बर्फी बरामद

By

Published : Aug 16, 2022, 11:10 PM IST

धौलपुर.सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कौलारी कस्बे में मंगलवार को सिंथेटिक मिठाई बनाने की फैक्ट्री पर एसडीएम ललित मीणा ने पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारकर बड़ी तादात में मिल्क केक, बर्फी, मावा आदि खाद्य पदार्थ बरामद किए हैं. फैक्ट्री मालिक मौके से फरार बताया गया (Raid at sweets factory in Dholpur) है. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के फैक्ट्री से बरामद सामान की सूची तैयार की है.

उपखंड अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि उन्हें पिछले काफी समय से कौलारी कस्बे में सिंथेटिक मिठाई तैयार करने की फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी. मंगलवार को शिकायत पर पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की ने फैक्ट्री पर छापे की संयुक्त कार्रवाई की. छापेमारी के दौरान करीब 3 से 4 क्विंटल मिल्क केक, बर्फी और मावा मौके से बरामद किया गया है. वही सिंथेटिक मिठाई बनाने के उपयोग में ली जाने वाली रिफाइंड ऑयल की टीन, पाउडर, सूजी, बेसन सहित पैकिंग का सामान भी मिला है.

पढ़ें:त्योहारी सीजन पर चिकित्सा विभाग ने लिए 105 सैंपल, 2 हजार किलो मिलावटी मावा किया नष्ट

एसडीएम मीणा के अनुसार फैक्ट्री में नकली मिठाई तैयार कर भरतपुर भेजी जाती थी. जिले के ग्रामीण इलाके में भी सप्लाई की जाती थी. सैंपऊ कस्बे के पुलिस थाने पर पिछले दिनों तीज त्योहारों एवं धार्मिक आयोजनों के संदर्भ में हुई सीएलजी की बैठक में कई सदस्यों ने सिंथेटिक मावा, पनीर एवं मिलावटी मिठाई की बिक्री को लेकर कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं एसपी धर्मेंद्र सिंह को शिकायत कर कार्रवाई की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details