धौलपुर.पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा के पुत्र और भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शनिवार को संवेदना व्यक्त करने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं गुजरात के प्रभारी रघु शर्मा धौलपुर पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में मीडिया से (Raghu Sharma in Dholpur) बातचीत करते हुए उन्होंने भाजपा पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने राजस्थान में अस्तित्व को बचाने की राजनीति को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को महंगाई बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर घेरा है.
सर्किट हाउस में मीडिया के सवाल पर जवाब देते हुए रघु शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 4 साल तक सोती रही, कोई मुद्दा बीजेपी (Raghu Sharma Targets Central Government) को मिला नहीं. अब झेंप मिटाने के लिए राजनीति की जा रही है. राजस्थान में बीजेपी के 6 से 7 उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद के हैं. उन्होंने कहा अगर भारतीय जनता पार्टी खुद को देश में अनुशासित पार्टी कहती है तो विगत 3 सालों के अंतर्गत मुद्दा आधारित राजनीति क्यों नहीं की गई. अब जब चुनाव आ रहे हैं तो अस्तित्व को बचाने के लिए राजनीति की जा रही है.