राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर : 500 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़े में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की मौत, तीन की हालत गंभीर - hindi news

धौलपुर के निहार गंज थाना इलाके की राठौर कॉलोनी में दूध सप्लाई के पांच सौ रुपए के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था. जिसमें एक पक्ष के 6 जन घायल हो गए थे. बता दें कि उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

dholpur news., rajasthan news, hindi news, 65 वर्षीय वृद्ध की मौत
झगड़े में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की मौत

By

Published : Apr 19, 2020, 8:46 PM IST

धौलपुर. शहर के निहार गंज थाना इलाके की राठौर कॉलोनी में दूध सप्लाई के पांच सौ रुपए के लेनदेन को लेकर लाठी भाटा जंग हो गई थी. जिसमें घायल हुए 65 वर्षीय वृद्ध की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. वहीं तीन घायलों की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. झगड़े में एक पक्ष की एक महिला समेत 6 जन घायल हुए थे. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. वहीं आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

झगड़े में घायल 65 वर्षीय वृद्ध की मौत
जानकारी के अनुसार शहर की राठौर कॉलोनी में राधेश्याम बघेल का भाई कॉलोनी निवासी सूरज, राजेंद्र सोनू और राजवीर के घर दूध सप्लाई के पांच सौ रुपए मांगने गया था. उधारी के पैसे मांगने पर आरोपी पक्ष आग बबूला हो गया और लामबंद होकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घायल युवक ने घर पहुंचकर परिजनों से अवगत कराया. जिसके बाद युवक के चार परिजन आरोपियों के यहां उलाहना देने पहुंचे थे, लेकिन आरोपी फिर से आग बबूला हो गए और चारों जनों पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए.

लहूलुहान अवस्था में चारों जन अपने घर पहुंच गए, लेकिन आरोपियों का रौब और गुस्सा शांत नहीं हुआ. आरोपी पक्ष के करीब 2 दर्जन से अधिक लोग तीसरी बार लामबंद होकर पीड़ितों के घरों पर पहुंच गए और लाठी-डंडों से फिर से धावा बोल दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में एक महिला समेत 6 जन घायल हुए. घायलों में देर सांय 65 वर्षीय शिवचरण पुत्र सीताराम की जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ें:टिड्डी रिटर्नः धरतीपुत्रों पर छा रहा संकट का बादल...खेतों में मंडरा रहा टिड्डी दल

मामले की सूचना पाकर सीओ सिटी देवी साहाय मीणा जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां मृतक का शव कब्जे में लेकर राजकीय चिकित्सालय के शवगृह में रखवाया. पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर जब परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. प्रकरण में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details