धौलपुर. मृतक पुजारी 75 साल के थे. पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है. मौत को संदिग्ध मान आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से पड़ताल कर रही है (Pujari Found Hanging In Dholpur). घटना स्थल पर पहुंचे एएसआई शेर सिंह ने बताया कि स्थानीय सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों ने संदिग्ध मौत की सूचना दी. उन्होंने बताया कि चांदपुर गांव के बाहर माता के मंदिर पर प्रांगण में पेड़ से मंदिर के पुजारी 75 वर्षीय हरीनाथ गिरी उर्फ हरीश चंद्र (पुत्र गेंदालाल लोधा) का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा है.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एएसआई सिंह के मुताबिक संदिग्ध परिस्थिति में पुजारी की लाश पेड़ की टहनी से गमछे से बने फंदे से झूल रही थी. उन्होंने बताया पुजारी विगत लंबे समय से माता के मंदिर पर पूजा का काम करते थे. पुजारी हरीनाथ गिरी गांव तिसार जिला एटा उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे.