धौलपुर.जिले में सर्दी ने अचानक दस्तक दे दी है. घने कोहरे एवं सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी है. अचानक सर्दी बढ़ने से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. सुबह से ही लोग घरों में कैद रहे और अलाव का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाने की जद्दोजहद करते दिखाई दिए. घने कोहरे से सड़कों एवं हाईवे पर जीरो मोबिलिटी हो गई है. 20 मीटर की दूरी पर बाइक सवार एवं फोर व्हीलर चालकों को ड्राइव करने में असुविधा हो रही है. इस सीजन में पहली बार मंगलवार से कोहरे की शुरुआत हुई है. वहीं रवि फसल के लिहाज से सर्दी एवं कोहरा लाभकारी माना जा रहा है.
जिले में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया है. सोमवार को हुई मावठ का असर मंगलवार को देखा गया है. सुबह से ही आसमान में धुंध छाई रही. घने कोहरे ने वातावरण को अपने आगोश में ले लिया है. सड़कों एवं हाईवे पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है. सर्द हवाओं ने वातावरण में ठंडक और घोल दी है. वहीं सड़कों पर वाहन चालक रेंगते हुए दिखाई दिए हैं. हेड लाइट का सहारा लेकर गंतव्य स्थान की तरफ वाहन चालक जाते हुए दिखाई दिए. वातावरण में ठंडक घुलने से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो गई है.