राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

6 महीने से मानदेय नहीं मिलने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनियों ने जिला कलेक्ट्रेट पर दिया धरना - आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का प्रदर्शन

धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनी ने 6 महीने से मानदेय नहीं मिलने से आक्रोशित होकर जिला कलेक्ट्रेट पर धरना दिया. साथ ही कार्यकर्ताओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर समय रहते भुगतान नहीं कराया तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान जिला कलेक्टर नेहा गिरी को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया.

धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनियों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 17, 2019, 7:03 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट पहुंची करीब 3 दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी ने जिला कलेक्टर नेहा गिरी को ज्ञापन सौंपा. कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी ने 6 माह से मानदेय नहीं मिलने का आरोप लगाया है.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरिता बंसल ने कहा कि जिले भर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिनी को 6 महीने से मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. जिससे परिवार का भरण पोषण करने का संकट गहरा गया है. विभाग के अधिकारियों से दर्जनों बार गुहार लगा ली. लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 6 माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. उसके अलावा गरम पोषाहार की राशि भी नहीं दिलाई गई है, साथ ही भवनों का किराया भी बकाया चला रहा है. 6 महीने से ज्यादा का समय होने के बाद भी प्रशासन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनी की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है.

धौलपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहयोगिनियों का प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के अंदर अगर प्रशासन ने उनके मानदेय भुगतान, गरम पोषाहार की राशि और भवन किराए की व्यवस्था नहीं कराई. तो जिम्मेदारों का घेराव कर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details