राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पुजारी हत्या कांड से ब्राह्मण समाज आक्रोशित, जल्द से जल्द न्याय की मांग

करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके हुए पंडित हत्या कांड को लेकर धौलपुर में ब्राह्मण समाज के लोगों ने बैठक की. बैठक में समाज के लोगों ने इस घटना की घोर निंदा की. साथ की अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई, मृतक के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की.

पुजारी हत्या कांड का विरोध, Protest against priest murder case, Karauli priest murder cas
पुजारी हत्या कांड का विरोध

By

Published : Oct 10, 2020, 4:47 PM IST

धौलपुर.करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके के बुकना गांव में राधा गोपाल मंदिर के पुजारी की 7 अक्टूबर, 2020 को दबंगों द्वारा जलाकर की गई हत्या का मामला अब पूरे प्रदेश में भड़क रहा है. जिसका असर धौलपुर जिले में भी देखा जा रहा है. जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने शहर के निजी गार्डन में बैठक का आयोजन कर घटना की घोर निंदा की है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी के साथ उचित मुआवजा एवं दोषियों को फांसी दिलाने की मांग की है.

पुजारी हत्या कांड का विरोध

बता दें कि करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके के बुकना गांव में राधा गोपाल मंदिर के पुजारी की जमीनी विवाद को लेकर गांव के कुछ दबंगों ने 7 अक्टूबर जला कर निर्मम हत्या कर दी. जिसका विरोध पूरे प्रदेश में देखा जा रहा है. धौलपुर जिले के ब्राह्मण समाज के लोगों ने लामबंद होकर शहर के निजी गार्डन में बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान ब्राह्मण समाज के लोगों ने करौली की घटना की घोर निंदा और भर्त्सना की है.

ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष धनीराम शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. करौली जिले के सपोटरा उपखंड इलाके में मंदिर के पुजारी की दबंगों ने आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी. इस घटना की ब्राह्मण समाज घोर निंदा करता है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा इस अत्याचार को समाज कभी सहन नहीं करेगा. ब्राह्मण समाज के करीब पुजारी के साथ दो बार बात हुई है. उसे समाज कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा.

ये पढ़ें:पुजारी को जलाकर मारने के बाद राजस्थान की राजनीति में भूचाल, कानून व्यवस्था पर फिर उठे सवाल, जानिए किसने क्या कहा...

ब्राह्मण समाज के लोगों ने कहा राजस्थान सरकार को पीड़ित पुजारी के परिवार को सरकारी नौकरी देनी चाहिए. आर्थिक सहायता देकर उचित मुआवजा भी पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराना चाहिए. उसके अलावा समाज के लोगों ने सरकार से मांग रखते हुए कहा दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. सरकार को गंभीर होकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना चाहिए. बैठक में ब्राह्मण समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details