राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर बेटियां सम्मानित - Self defense

धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर राजकीय विधि महाविद्यालय में बेटियों के लिए सम्मान वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह मुख्य अतिथी के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान बेटियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

National Girl's Day, dholpur latest news, राजस्थान की खबर
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

By

Published : Jan 24, 2020, 6:46 PM IST

धौलपुर. जिले के राजकीय विधि महाविद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों के लिए सम्मान वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह रहे.

महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि बेटियों और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. समाज में बेटियां हर क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं. बेटियों को सशक्त और सबल बनाने के लिए जिले में पुलिस और प्रशासन ने सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम की शुरुआत की है. जिसमें जिले के करीब 550 स्कूलों में महिला शक्ति दल की टीम आत्म रक्षा का प्रशिक्षण दे रही है. जिससे महिला और बेटियां आपातकालीन परिस्थिति में आत्म रक्षा कर सके.

पढ़ें- धौलपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकली प्रभात फेरी

बता दें कि जिले में 40 हजार बच्चियों को सेल्फ डिफेन्स सिखाया जा रहा है. इसके साथ ही समाज में बेटियों को समानता का दर्जा देने के लिए प्रशासन की तरफ से कार्य किए जा रहे हैं. कार्यक्रम में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग को आगे आकर बेटियों को संरक्षण देना चाहिए. आज के प्रतिस्पर्था के दौर में बेटियां हर क्षेत्र में अव्वल रही है. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल की 11 प्रसूताओं को मंच पर बुलाया गया. जिन्होंने शुक्रवार को बेटियों को जन्म दिया है. मंचासीन अतिथियों ने केक काटकर नवजात 11 बच्चियों का जन्म दिन मनाया.

इस दौरान प्रसूताओं को बालिका दिवस के मौके पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. स्कूली छात्राओं ने नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. बच्चियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के स्लोगन के साथ काव्य पाठ किया. कार्यक्रम के पश्चात स्वंय सहायता समूह, चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया.

राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम

इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों और महिलाओं को उनके कानून और अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही प्रशासन ने भी बच्चियों के लिए सेल्फ डिफेन्स कार्यक्रम जिले भर में चलाया है. इसमें जिले के 550 स्कूलों की करीब 40 हजार बच्चियों को सेल्फ डिफेन्स सिखाया जा रहा है. जिले के राजीविका संगठन की महिलाओं ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रधानमंत्री बीमा, जन धन योजना और अटल बीमा योजना में 4 हजार से अधिक बीमा कराए है. जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है.

पढ़ें- धौलपुर: नवनिर्वाचित वार्ड पंच से मारपीट, छेड़छाड़ का भी आरोप

कलेक्टर ने कहा जिले में हाल ही में हुए पंचायती चुनाव में महिला सरपंच 54 प्रतिशत जीतकर आई हैं. 4 प्रतिशत पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बाजी मारी है. जो महिला सशक्तिकरण का बड़ा नमूना है. वहीं, मतदान प्रतिशत में भी महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अव्वल रही हैं. जिले की 117 ग्राम पंचायत में से 64 महिला सरपंच बनी हैं. कार्यक्रम में बच्चियों को सामूहिक भोज भी कराया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में स्कूली छात्राएं मौजूद रहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details