धौलपुर.पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस बारावफात के मौके पर धौलपुर शहर में जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों ने हाथों ने तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए. जुलूस में जिला कलेक्टर राकेश जायसवाल, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा भी शामिल हुए.
इस दौरान धौलपुर में साम्प्रदायिक सौहार्द की बड़ी मिशाल देखने को मिली. जब हिन्दू समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल हुए मुस्लिम भाइयों का गले मिलकर फूल-मालाओं के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं जुलूस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए. युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिन्दाबाद के शहर भर में नारे लगाए. जिससे कटुता की दीवार धराशाई हो गई.