राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Dholpur Big News : आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी खुली जेल से फरार, नहीं लगा पुलिस को सुराग

राजस्थान में धौलपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां खुली जेल से हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी रविवार को फरार हो गया. वह रेलवे स्टेशन पर सब्जी बेचने का काम करता था. यहां जानिए पूरा मामला.

Dholpur Big News
कैदी खुली जेल से फरार

By

Published : Dec 4, 2022, 4:36 PM IST

धौलपुर. जिला कारागार की खुली जेल से रविवार को हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया. कैदी फरार होने की घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. जेल अधीक्षक ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन सुराग नहीं लग सका है.

जेल अधीक्षक रामअवतार शर्मा ने बताया कि हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा (Prisoner Serving Life Sentence) काट रहा कैदी रूप सिंह (44) पुत्र लखरू निवासी सबलगढ़ जिला मुरैना मध्य प्रदेश खुली जेल में रखा गया था. उन्होंने बताया कि कैदी रूप सिंह को सीकर जिले के रींगस में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई.

जेल अधीक्षक ने क्या कहा...

18 जून 2018 को आजीवन कारावास की सजा सुनाने के बाद कैदी के आचरण को देखते हुए 8 अक्टूबर 2022 को उसे खुली जेल में ट्रांसफर कर दिया गया. जिसके बाद से वह प्रतिदिन सुबह हाजिरी लगाकर सब्जी बेचने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाने लगा. जेल अधीक्षक ने बताया कि 2 तारीख को सब्जी बेचने के बाद वह वापस लौट कर खुली जेल में आ गया, जिसके बाद 3 तारीख को सुबह ली जाने वाली हाजिरी में कैदी के ना मिलने पर उसकी तलाश की गई.

पढ़ें :अलवर: सामान्य अस्पताल के बंदी वार्ड से कैदी फरार, हत्या के मामले में हुआ था बंद

कैदी के गायब हो जाने पर जेल प्रहरी द्वारा कैदी रूप सिंह के भागने का मामला (Prisoner Escaped from Jail in Dholpur) दर्ज कराया गया है. वहीं, घटना की जांच कर रहे रेल चौकी प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि जेल अधीक्षक के निर्देश पर दर्ज कराए गए मामले के बाद आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details