धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जेल में सजा काट रहे एक कैदी की जिला अस्पताल में इलाज (Prisoner died during treatment) के दौरान मौत हो गई. कैदी की तबीयत खराब होने के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं, जेल प्रशासन ने सोमवार को मृतक के शव को शवगृह में रखवाकर परिजनों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मंगलवार को परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करा उन्हें शव सुपुर्द कर दिया. साथ ही मौत की वजहों को जानने के लिए जांच शुरू की गई है.
घटना को लेकर जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि करीब डेढ़ महीने पहले धोखाधड़ी के मामले में सदर थाना पुलिस ने दरियापुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय ऋषि पुत्र रतन सिंह (Postmortem done by medical board) को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था. 26 दिसंबर को कैदी ऋषि के सीने में दर्द होने पर उसे जेल में तैनात ड्यूटी डॉक्टर दीपेश को दिखाया गया. इसके बाद उसे जेल से रेफर कर जेल गार्डों की मौजूदगी में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी सोमवार को मौत हो गई.