राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सरमथुरा में होंगे कई कार्यक्रम - सात दिवसीय जयंती महोत्सव

सरमथुरा में राष्ट्रपिता माहात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी हैं. सात दिवसीय समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कार्यक्रम को निर्धारित कर दिया गया है. जिसकी शुरूआत 30 सितंबर से करने के निर्देश दिए गए हैं.

धौलपुर न्यूज, Dholpur latest News, राष्ट्रपिता गांधी की 150 वीं वर्षगांठ,

By

Published : Sep 28, 2019, 11:10 AM IST

बसेड़ी (धौलपुर).सरमथुरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में विशिष्ट लोगों की बैठक उपखंड कार्यालय में आयोजित की गई. बैठक में एसड़ीएम जगदीश गुर्जर ने आमजन से चर्चा करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने का निर्णय किया.

धौलपुर में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ की तैयारियां की शुरू

लोगों को प्रेरित करते उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए एकजुट होकर कार्यक्रम को गति देने का सुझाव दिया. वहीं कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 30 सितंबर से कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे जो 5 अक्टूबर तक चलेंगे.

एसड़ीएम ने बताया कि 30 सितंबर को स्वच्छता के प्रति लोगों को जागृत किया जाएगा. वहीं प्रतिदिन 7 वार्ड़ों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की जाएगी. जिसमें ग्राम पंचायत प्रशासन सहयोग करेगा. 1अक्टूबर को जिन वार्ड़ों में साफ-सफाई की जाएगी उन्ही वार्ड़ों में महिला बाल विकास द्वारा रंगोली सजाई जाएगी.

पढ़ें- कोटा: नदी में कूदी महिला का मिला शव... शिनाख्त जारी

वहीं 2 अक्टूबर को सुबह प्रभात फेरी के साथ बच्चों का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम होगा. 3 अक्टूबर को महिला बाल विकास विभाग द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को जागृत किया जाएगा. 4 अक्टूबर को मैराथन दौड़ और 5 अक्टूबर को श्रमदान कर सात दिवसीय जयंती महोत्सव का समापन होगा. बैठक में तहसीलदार परसोत्तमलाल, प्रधानाचार्य प्रहलाद शर्मा, राजाबाबू शर्मा, योगेश शर्मा, राजवीर मीणा, अशोक त्रिपाठी, भरतलाल, ब्रजेश लवानिया और सचिन शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details