धौलपुर. कोलारी थाना क्षेत्र के गांव शीसेन का पुरा में 25 साल की विवाहिता की लाश झोपड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर लाश को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने घटना की सूचना मृतका के पीहर पक्ष को दी. पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.
थाना प्रभारी मानसिंह ने बताया कि कोलारी थाने में मृतका के पिता ने मामला दर्ज कराया है. दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि वर्ष 2020 में बेटी आरती की शादी शिसेन का पुरा गांव निवासी अशोक कुशवाहा के साथ हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने अतिरिक्त दहेज की मांग की. आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे. समाज के पांच पटेलों को साथ लेकर कई मर्तबा पंचायत का भी आयोजन किया गया, लेकिन ससुरालीजन नहीं माने और आरती को दहेज के लिए परेशान करते रहे.