धौलपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) आज धौलपुर जिले के दौरे पर रहेंगे. गहलोत बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगोंरई में प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करेंगे. शिविर का अवलोकन करने के बाद आमसभा का भी आयोजन किया जाएगा.
यह भी पढ़ें - सचिन पायलट ने सीएम पर की टिप्पणी..एक बार हम 50 पर रहे, एक बार 20 पर, यह क्रम हम तोड़ना चाहते हैं
प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर का करेंगे अवलोकन
जिला कलेक्टर (District Collector) राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत जिले के बाड़ी उपखंड के गांव सिंगोरई (Singorai) में प्रशासन गांवों के संग अभियान में आयोजित शिविर का जायजा लेंगे. मुख्यमंत्री गहलोत सुबह 10 बजे जयपुर से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे सिंगोरई पहुंचेंगे. वहीं सीएम के जिले के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. 800 से अधिक पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं.
यह भी पढ़ें - वैट दर घटाने से राज्य पर पड़ें भार पर बोले CM गहलोत, हां मैं जादूगर हूं...मुझे वित्तीय प्रबंधन करना आता है
जनसभा का होगा आयोजन
करीब एक घंटे के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री सिंगोरई में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान (Prashasan Gaon Ke Sang Abhiyan 2021) के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करेंगे. शिविर का अवलोकन करने के बाद गांव में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. सीएम की सभा को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं. सभा स्थल पर पार्किंग, पेयजल, मेडिकल एवं अन्य व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. वहीं सिंगोरई के बाद में मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हेलीकॉप्टर से करौली जिले के कोंडर गांव के लिए प्रस्थान करेंगे.
इन 8 जिलों का करेंगे दौरा
18 नवम्बर को मुख्यमंत्री गहलोत धौलपुर, करौली, भरतपुर, और दौसा जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का निरीक्षण करेंगे. वहीं 19 नवंबर को चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर जिले में अभियान का निरीक्षण करेंगे.
CM का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डोटासरा गुरुवार सुबह 10 बजे जयपुर रवाना होकर 11 बजे धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सिंगोराई में शिविरों का जायजा लेंगे. उसके बाद दोपहर 12:30 बजे करौली जिले के कोंडर में प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का जायजा लेंगे. दोपहर 2 बजे भरतपुर जिले की वैर विधानसभा क्षेत्र के ललिता मूंडिया में शिविरों का जायजा लेंगे और उसके बाद अपरान्ह 3:30 बजे दौसा जिले के बोरोदा गांव के अभियान का जायजा लेकर शाम 5 बजे दौसा से जयपुर लौटेंगे.
यह भी पढे़ं -AICC में जाने की खबरों के बीच Pilot ने राजस्थान में रहने के दिए संकेत
19 नवंबर को सीएम गहलोत और पीसीसी चीफ डोटासरा नवंबर को सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर से चित्तौड़गढ़ जिले की निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ऊंखलिया गांव के लिए रवाना होंगे. 11 बजे ऊंखलिया पहुंचकर अभ्यान शिविरों का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद दोपहर 12:30 बजे बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पोटलिया गांव में पहुंच कर प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविरों का जायजा लेंगे. दोपहर 2 बजे डूंगरपुर जिले की कांबा गांव में शिविरों का निरीक्षण के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता के साथ संवाद स्थापित करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 3:30 बजे डूंगरपुर से उदयपुर पहुंचेंगे, जहां वल्लभनगर से कांग्रेस विधायक प्रीति शक्तावत के एक पारिवारिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और रात्रि विश्राम उदयपुर में ही करेंगे.