राजाखेड़ा (धौलपुर).जिले के राजाखेड़ा उपखंड में जयपुर विद्युत वितरण निगम (Jaipur Vidyut Vitran Nigam) की कार्यशैली से इन दिनों लोगों में खासा आक्रोश बना हुआ है. विभाग की ओर से भीषण गर्मी के दिनों में भी अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है.
मेंटीनेंस के नाम पर रोजाना 5 से 8 घंटे की कटौती से लोग परेशान है. बार-बार शिकायत करने के बाद भी विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही. विभाग की ओर से विगत 15 दिनों से रोजाना कई घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है. इस कटौती को लेकर लोगों को जानकारी भी मुहैया नहीं कराई जाती.
पढें :दुनिया के सबसे बड़े परिवार के मुखिया की मौत, अंतिम संस्कार से परिजनों का इनकार
मेंटिनेंस के नाम पर होती है विद्युत कटौती, फिर भी लाइनों की हालत जर्जर
विद्युत विभाग लाइनों की मरम्मत और मेंटिनेंस के नाम पर बिजली काटता है. कई घंटों बिजली की आपूर्ति बंद रहती है. लेकिन कस्बे सहित पूरे उपखंड की बिजली लाइनें जर्जर अवस्था में बनी हुई हैं. जो मामूली फॉल्ट पर ही खराब हो जाती हैं. विभाग इन लाइनों की मरम्मत के दावे करता है लेकिन तेज हवा और बूंदाबांदी के बाद कई घंटों के लिए बिजली काट दी जाती है. इससे लोगों में आक्रोश है.
कम वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता
लोग बिजली आपूर्ति की समस्या के अलावा कम वोल्टेज की समस्या से भी परेशान हैं. लोगों ने बताया कि सिटी के अधिकांश फीडर पर सिर्फ 130 से लेकर 135 वोल्टेज तक ही आ रहे हैं. जिससे उनके फ्रीज, टीवी, कूलर, पंखा सहित अन्य घरेलू उपकरण काम करना ही बंद कर देते हैं. लोगों का आरोप है कि हर महीने समय पर बिल जमा करने के बाद भी उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ रही है जबकि बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जाती.