धौलपुर. जिले में लगातार पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने आमजन के साथ रबी फसल को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है. गलन और कोहरे ने सरसों, आलू और रबी फसलों को नुकसान करना शुरू कर दिया है. मौजूदा समय में फसल काफी अच्छी स्थिति में दिखाई दे रही है. लेकिन कास्तकारों ने आशंका जताई है कि इसी तरह से कोहरा और गलन रही तो सभी फसलों के उत्पादन में गिरावट आएगी.
किसानों ने बताया कि रबी फसल में प्रमुख रूप से सरसों, आलू, गेंहू और मटर की फसल जिले में की जाती है. ये सभी फसलें खेतों में लहराने लगी है. उन्होंने बताया कि बुवाई से लेकर अब तक की खेती अच्छी रही है. लेकिन सर्दी और कोहरे ने सरसों और आलू के फसल में नुकसान करना शुरु कर दिया है. सरसों में तना गलन, फंगी साइड और खरखरा रोग की संभावना बन रही है. वहीं, आलू की फसल में सर्दी की गलन के कारण झुलसा रोग की चपेट में आ रही है. जिससे किसानों को चिंता सताने लगी है.
पढ़ें:विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षक संघ ने कलेक्ट्रेट के सामने किया विरोध प्रदर्शन
गेंहू फसल के लिए सर्दी लाभकारी मानी जा रही है. लेकिन सरसों और आलू फसल के नुकसान से किसानों को भारी परेशानी हो रही है. बता दें कि जिले में पिछले एक हफ्ते से मौसम खराब हो रहा है. सुबह से ही आसमान में घनघोर कोहरा एवं गलन फसल के लिए हानिकारक साबित हो रही है.